Rama Navami 2023: जहांगीरपुरी में रामनवमी के जुलूस को इजाजत नहीं, एहतियातन भारी सुरक्षाबल तैनात
Ramnavami Procession in Jahangirpuri: दिल्ली पुलिस ने जहांगीर पुरी में रामनवमी जुलूस निकालने की इजाजत किसी भी संगठनों को नहीं दी है.
Rama Navami 2023 News: आज रामनवमी है और देशभर के लोग धूमधाम से इसे मना रहे हैं, इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी से तनाव की खबर आई है. खबर यह है कि दिल्ली पुलिस ने जहांगीर पुरी में इस बार रामनवमी जुलूस निकालने की इजाजत किसी भी संगठनों को नहीं दी है. अब इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जहांगीरपुरी में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने यह कदम एक साल पहले हनुमान जयंती के अवसर पर जहांगीरपुरी में घटित सांप्रायिक हिंसा के मद्देनजर उठाया है. इस बाद दिल्ली पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के मौके पर भगवान श्रीराम प्रतिमा यात्रा और रमजान के मौके पर एक पार्क में नमाज अदा करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने दो दिन पहले बताया था कि 16 अप्रैल 2022 को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई थीण् झड़पों में 8 पुलिस कर्मियों और एक नागरिक को चोटें आई थीं. उस घटना को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
सहायक पुलिस आयुक्त हेडक्वार्टर उत्तर-पश्चिम जिला द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा है कि श्रीराम भगवान प्रतिमा यात्रा के लिए अनुमति देने से इनकार किया गया है. आदेश में कहा गया है कि गुरुवार को रामनवमी महोत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम प्रतिमा यात्रा के लिए आपके अनुरोध पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा विचार किया गया है, लेकिन कानून और व्यवस्था की दृष्टि से इसे स्वीकार नहीं किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि नेताजी सुभाष प्लेस इलाके के एक पार्क में भी रमजान पर प्रार्थना करने के लिए एक समूह द्वारा इजाजत मांगी गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया, क्योंकि यह भी पारंपरिक नहीं थी. बता दें कि 30 मार्च को भारत समेत दुनियाभर में रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन हिंदू समाज द्वारा राम यात्रा निकाली जाती है, लेकिन इस बार दिल्ली के जहांगीरपुरी में इस यात्रा के निकलने की अनुमति पुलिस विभाग की तरफ से नहीं दी गई है.