(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Crime News: सिर्फ इतनी सी बात पर बदमाशों ने कांस्टेबल के सिर पर फोड़ी शराब की बोतल, जानें क्या है पूरा मामला
New Delhi: उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में बदमाशों ने पुलिस के सिर पर शराब की बोतल से हमला किया है. इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Delhi Crime News: दिल्ली में एक कांस्टेबल पर शराब की बोतल से हमला किया गया है. जब उसने गुरुवार को उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक कार में तीन लोगों को तेज संगीत की आवाज कम करने के लिए कहा तो उनलोगों ने बीयर की बोतल से हमला कर दिया. अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
पुलिस के अनुसार गुरुवार को तीन कांस्टेबल प्रदीप, रिखिल और विजय किशन गंज रेलवे स्टेशन के पास ओल्ड रोहतक रोड पर पैदल गश्त कर रहे थे. उन्होंने एक कार में तेज संगीत बजने की आवाज सुनी. पुलिसकर्मियों ने कार में सवार तीन लोगों से आवाज कम करने को कहा तो उन्होंने कथित तौर पर पुलिस को गाली देना शुरू कर दिया. एक अधिकारी ने कहा, "पुलिस ने कार का नंबर नोट कर लिया था जिसके बाद कार चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की. लेकिन वे किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहे” आरोपी ने मौके से भागने की भी कोशिश की.
Delhi News: दिल्ली MCD चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, कोर्ट में जा सकता है मामला
मामला किया गया दर्ज
पुलिस ने देखा कि आरोपियों के हाथों में बीयर की बोतलें हैं. इसके बाद पेट्रोलिंग स्टाफ ने बाइक पर सवार दो राहगीरों की मदद ली और कार का पीछा करने लगे. करीब आठ से दस मिनट की मशक्कत के बाद ट्रैफिक के कारण कार को रोका गया. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, “जब पेट्रोलिंग टीम कार के पास पहुंची तो आरोपियों में से एक ने कांस्टेबल में से एक प्रदीप के सिर पर बोतल फोड़ दी. उनके माथे पर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. इसको लेकर एक मामला दर्ज किया गया है”
मारपीट के बाद आरोपी सराय रोहीला इलाके की ओर भाग गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कार चालक की पहचान अशोक के रूप में और सामने की सीट पर एक अन्य व्यक्ति यश के रूप में की. दोनों सराय रोहिल्ला के पदम नगर के निवासी थे.
ये भी पढ़ें-