(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली पुलिस के अफसरों ने कॉन्स्टेबल किरणपाल सिंह को दी अंतिम विदाई, कहा- 'यह घटना त्रासदी से कम नहीं'
Delhi Police Constable Murder: दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल किरणपाल सिंह की 22 से 23 नवंबर की दरम्यानी रात बदमाशों ने हत्या कर दी थी. आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Delhi Police Constable Murder Case: दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने शनिवार को गोविंदपुरी इलाके में बदमाशों के हमले में मारे गए कॉन्स्टेबल किरणपाल सिंह को गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी. इसके बाद किरणपाल सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. आरोपी कृष पुत्र सोनू गुप्ता निवासी गोविंदपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कॉन्सटेबल के परिवार में उनकी विधवा मां और एक बड़ा भाई है, जो बेरोजगार है.
दिल्ली पुलिस ने शोक संदेश में कहा, "ऐसे समर्पित बेटे और भाई को खोना उनके परिवार के लिए एक गहरी त्रासदी है. दिल्ली पुलिस इस कठिन समय में उनके साथ दुख और एकजुटता के साथ खड़ी है. उनकी क्षति अपूरणीय है, लेकिन अधिकारी की साहस और कर्तव्य की विरासत पूरे पुलिस बल के लिए हमेशा प्रेरणा की किरण बनी रहेगी."
दरअसल, 22 और 23 नवंबर की दरम्यानी रात करीब 4.30 बजे कांस्टेबल किरणपाल, कांस्टेबल बनई सिंह और कांस्टेबल सुनील के साथ आर्य समाज मंदिर के पास एक पुलिस बूथ पर मौजूद थे. करीब 4.45 बजे कांस्टेबल सुनील कुछ दस्तावेज देने के लिए थाने के लिए निकले. थोड़ी देर बाद जब कांस्टेबल सुनील बूथ पर वापस आए तो उन्होंने पाया कि कांस्टेबल किरणपाल वहां मौजूद नहीं थे.
पूछने पर कांस्टेबल बनई सिंह ने बताया कि कांस्टेबल किरणपाल कुछ मिनट पहले बाहर गए थे. करीब 5 बजे जब कांस्टेबल किरणपाल वापस नहीं आए तो कांस्टेबल सुनील ने उनसे 2 से 3 बार मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तब उन्होंने उनकी तलाश की और पाया कि कांस्टेबल किरणपाल संत रविदास मार्ग पर गली नंबर 13 के प्रवेश द्वार के पास सड़क किनारे बेहोश पड़े थे.
गश्त के दौरान हुई हत्या
सुनील ने उसे तुरंत मजीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, सीसीटीवी खंगाले गए और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए गवाहों से पूछताछ की गई.
जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि 23 नवंबर को सुबह करीब 5 बजे जब का किरणपाल थाना गोविंदपुरी के इलाके में गश्त पर थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र सोनू गुप्ता को गिरफ्तार किया.
तीसरा आरोपी अभी तक फरार
उसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि जब किरणपाल ने उन्हें तलाशी लेने के लिए रोका तब अपने साथियों दीपक सिंह और राघव उर्फ रॉकी के साथ मिलकर कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया. चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद, एक अन्य आरोपी दीपक सिंह को क्राइम ब्रांच की एनडीआर यूनिट की टीम ने थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद गिरफ्तार कर लिया. तीसरे आरोपी राघव उर्फ रॉकी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
Ramlila Maidan: दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान की बढ़ाई सुरक्षा, मौलाना तौकीर रजा ने दी थी ये चेतावनी