(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Nuh Clash: दिल्ली में हिंसा भड़कने का खतरा! अलर्ट पर पुलिस, अधिकारी बोले- 'माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की तो...'
Delhi Police Alert: नूंह हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने भी एक बयान जारी कर राजधारी के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में हिंसा भड़कने के बाद से ही दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने भी इस संबंध में एक बयान जारी कर लोगों को सतर्क किया है. प्रवक्ता ने कहा, 'दिल्ली में कोई भी घटना न हो इस पर हम लोगों की पैनी नजर है. पड़ोसी राज्य की घटना के बाद हम लोग अर्लट पर हैं. दिल्ली में माहौल बिगाड़ने की कोई भी अगर कोशिश करेगा, तो उस पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे. मेरी जनता से अपील है कि पैनिक में न आएं और अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें. हम लोगों की नजर सोशल मीडिया पर भी है. 15 अगस्त और G-20 समिट भी होने वाली है, इसलिए हम पूरे एहतियात बरत रहे हैं.'
बता दें कि नूंह में हिंसक घटना के बाद से वहां की पुलिस की नजर लोगों की सोशल मीडिया हैंडल पर भी है. हरियाणा पुलिस ने बताया है कि नूंह में घटित सांप्रदायिक हिंसा का असर न केवल गुरुग्राम तक बल्कि अब दिल्ली तक भी फैलने की आशंका है. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि गुरुग्राम के बादशाहपुर गांव में देर रात हमले में एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई थी. सथ ही एक भोजनालय को आग के हवाले कर दिया गया था. इतना ही नहीं, दुकानों में तोड़फोड़ की घटनाओं को भी नूंह हिंसा से नाराज लोगों ने अंजाम दिया.
सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास को सख्ती से निपटने का आदेश
इन घटनाओं को नूंस सहित गुरुग्राम और फरीदाबाद में तनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीमा से लगे राष्ट्रीय राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि राजधानी के लोगों की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाए.
यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Bill: 'बीजेपी कोई मौका नहीं चूकेगी', सौरभ भारद्वाज की BJD-YSR को चेतावनी, कहा- इनकी अपनी अलग राजनीति