दिल्ली पुलिस का ड्रग्स माफिया के खिलाफ ऑपरेशन, डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
Delhi Police News: दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने दिल्ली के प्रेम नगर से दो ड्रग्स पेडलर को ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब डेढ़ करोड़ के ड्रग्स बरामद हुए हैं.
Delhi Police arrested drugs peddler: ड्रग्स माफ़िया के खिलाफ दिल्ली पुलिस का आपरेशन जारी. डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार. प्रोसीड ऑफ क्राइम के 15 लाख रुपये भी बरामद. दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने दो ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर उनके पास से बेहद हाई क्वालिटी की 271 ग्राम हीरोइन बरामद की है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई ड्रग्स की कीमत करीब डेढ करोड रुपए के आसपास है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से ड्रग्स को बेचकर इकट्ठा किए गए करीब 15 लाख 33 हजार रुपये भी सीज किए हैं.
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन चलाए हुए हैं. इसी ऑपरेशन के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ को प्रेम नगर इलाके की गलियों में ड्रग्स बेच रहे दो ड्रग पेडलर के बारे में जानकारी मिली थी. पुलिस ने ट्रैप लगाकर ड्रग्स बेचते हुए रोहित और अक्षय नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. चेकिंग के दौरान उनकी जेब से हरे और पिंक रंग के पाउडर अलग-अलग पाउच में मिले जिनकी जांच करने पर पता चला कि ये पाउडर हेरोइन और गांजा है.
गिरफ्तार ड्रग्स माफिया का है क्रिमिनल बैकग्राउंड
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का पुराना क्रिमिनल बैकग्राउंड है. दोनों के ऊपर दर्जनों स्नैचिंग और ड्रग्स पैडलिंग के मामले दर्ज है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी इन ड्रग्स माफिया के खिलाफ ऑपरेशन चलाए हुए हैं. राजधानी दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने 64 ऐसी जगह आईडेंटिफाई की थी जहां पर ड्रग्स खुलेआम बेचा जा रहा था. जिन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी भी की थी.
ड्रग्स बेचने पर कितनी सजा मिलती है?
अगर कोई व्यक्ति ड्रग्स के केस में गिरफ्तार होता है तो एनडीपीएस एक्ट 1985 अंतर्गत अलग-अलग सजा दी जाती है. 2 ग्राम कोकीन के साथ अगर कोई आरोपी पकड़ा जाता है तो उसे एक साल की जेल हो सकती है, लेकिन यही कोकीन की मात्रा 100 ग्राम है तो व्यक्ति को 10 से 20 साल की जेल के साथ 1-2 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' नारे के साथ AAP के खिलाफ मैदान में उतरेगी BJP, वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?