एक्सप्लोरर
Advertisement
दिल्ली पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन क्लीन’, 5 अवैध शराब तस्कर और 2 हथियार रखने वाले बदमाश गिरफ्तार
Delhi News: द्वारका जिला पुलिस ने ऑपरेशन 'क्लीन' के तहत नए साल के जश्न के लिए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें शराब तस्कर और हथियार रखने वाले शामिल हैं.
Delhi Crime News: नए साल के जश्न के दौरान राजधानी में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए, द्वारका जिला पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाया. इस अभियान के तहत एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 5 अवैध शराब तस्कर और 2 हथियार रखने वाले आरोपी शामिल हैं.
इन बदमाशों से 1600 क्वॉर्टर अवैध शराब, 2 देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और एक रिट्ज कार, जो शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही थी बरामद किया है.
द्वारका जिला के डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक इस ऑपरेशन के लिए एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम में एसआई दिनेश कुमार, एएसआई जितेंद्र, एएसआई विजय सिंह समेत कई अन्य कर्मी शामिल थे. टीम को खासतौर पर अवैध शराब की तस्करी और हथियारों के इस्तेमाल पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई थी. 31 दिसंबर 2024 की रात टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी की और सात अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ा. इन गिरफ्तारियों की जानकारी -
1. मूर्ति (72 वर्ष)
• बरामदगी: 50 क्वार्टर अवैध शराब
• स्थान: गली नंबर 35, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, मोहन गार्डन
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 524/24, पीएस मोहन गार्डन
2. आरती (25 वर्ष)
• बरामदगी: 67 क्वार्टर अवैध शराब
• स्थान: रेवला खानपुर, प्रेमा नगर कॉलोनी
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 588/24, पीएस नजफगढ़
3. अमित उर्फ खली (28 वर्ष)
• बरामदगी: 96 क्वार्टर अवैध शराब
• स्थान: फेज-2, मटियाला
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 626/24, पीएस बिंदापुर
4. धर्मेंद्र सिंह (28 वर्ष)
• बरामदगी: 86 क्वार्टर अवैध शराब
• स्थान: भारत विहार, ककरोला
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 594/24, पीएस द्वारका नॉर्थ
5. राकेश (28 वर्ष)
• बरामदगी: 1350 क्वार्टर अवैध शराब और एक रिट्ज कार
• स्थान: भारत विहार, ककरोला
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 583/24, पीएस द्वारका नॉर्थ
6. राहुल उर्फ टाइगर (28 वर्ष)
• बरामदगी: एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस
• स्थान: हरूजन कॉलोनी, बिंदापुर
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 02/25, पीएस डाबरी
7. विशाल (25 वर्ष)
• बरामदगी: एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस
• स्थान: राणहौला
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 01/25, पीएस मोहन गार्डन
डीसीपी के मुताबिक, इस ऑपरेशन के तहत कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें दिल्ली एक्साइज एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. डीसीपी अंकित सिंह ने कहा, “हमारे लिए दिल्ली की सुरक्षा सर्वोपरि है. यह ऑपरेशन नए साल के दौरान अवैध गतिविधियों को रोकने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए था.
इन बदमाशों से 1600 क्वॉर्टर अवैध शराब, 2 देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और एक रिट्ज कार, जो शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही थी बरामद किया है.
द्वारका जिला के डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक इस ऑपरेशन के लिए एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम में एसआई दिनेश कुमार, एएसआई जितेंद्र, एएसआई विजय सिंह समेत कई अन्य कर्मी शामिल थे. टीम को खासतौर पर अवैध शराब की तस्करी और हथियारों के इस्तेमाल पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई थी. 31 दिसंबर 2024 की रात टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी की और सात अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ा. इन गिरफ्तारियों की जानकारी -
1. मूर्ति (72 वर्ष)
• बरामदगी: 50 क्वार्टर अवैध शराब
• स्थान: गली नंबर 35, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, मोहन गार्डन
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 524/24, पीएस मोहन गार्डन
2. आरती (25 वर्ष)
• बरामदगी: 67 क्वार्टर अवैध शराब
• स्थान: रेवला खानपुर, प्रेमा नगर कॉलोनी
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 588/24, पीएस नजफगढ़
3. अमित उर्फ खली (28 वर्ष)
• बरामदगी: 96 क्वार्टर अवैध शराब
• स्थान: फेज-2, मटियाला
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 626/24, पीएस बिंदापुर
4. धर्मेंद्र सिंह (28 वर्ष)
• बरामदगी: 86 क्वार्टर अवैध शराब
• स्थान: भारत विहार, ककरोला
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 594/24, पीएस द्वारका नॉर्थ
5. राकेश (28 वर्ष)
• बरामदगी: 1350 क्वार्टर अवैध शराब और एक रिट्ज कार
• स्थान: भारत विहार, ककरोला
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 583/24, पीएस द्वारका नॉर्थ
6. राहुल उर्फ टाइगर (28 वर्ष)
• बरामदगी: एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस
• स्थान: हरूजन कॉलोनी, बिंदापुर
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 02/25, पीएस डाबरी
7. विशाल (25 वर्ष)
• बरामदगी: एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस
• स्थान: राणहौला
• मामला दर्ज: एफआईआर नंबर 01/25, पीएस मोहन गार्डन
डीसीपी के मुताबिक, इस ऑपरेशन के तहत कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें दिल्ली एक्साइज एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. डीसीपी अंकित सिंह ने कहा, “हमारे लिए दिल्ली की सुरक्षा सर्वोपरि है. यह ऑपरेशन नए साल के दौरान अवैध गतिविधियों को रोकने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion