Delhi Riots Case: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका का पुलिस ने किया विरोध, दी ये दलील
Delhi Riot 2020: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका का दिल्ली पुलिस ने विरोध किया है. जानिए इस मामले में दिल्ली पुलिस ने क्या दलील पेश की है.
![Delhi Riots Case: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका का पुलिस ने किया विरोध, दी ये दलील Delhi Police opposed bail plea of Umar Khalid in case related to Delhi riots gave this argument Delhi Riots Case: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका का पुलिस ने किया विरोध, दी ये दलील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/554b6ddc968cef14d6a7f833a1be4ffc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: पुलिस ने दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के पीछे कथित साजिश को लेकर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत एक मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिस विमर्श को तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है उसे इस स्तर पर उनके बचाव के रूप में नहीं देखा जा सकता है.
दिल्ली पुलिस की दलील
निचली अदालत द्वारा खालिद की जमानत अर्जी खारिज करने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दायर अपने जवाब में दिल्ली पुलिस ने कहा कि निचली अदालत ने याचिका को 'उचित ही खारिज' कर दिया है और इसमें कोई अवैधता नहीं है. विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद के जरिए दायर जवाब में दिल्ली पुलिस ने दलील दी कि अपील पर इस अदालत द्वारा विचार के लिए कोई ठोस आधार नहीं है और न्याय के हित में इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए.
अन्य आरोपियों को भी जमानत देने से इनकार
दिल्ली पुलिस ने अपने जवाब में यह भी दावा किया कि दंगों के पीछे की साजिश में विभिन्न संस्थाओं, व्हाट्सएप समूहों और व्यक्तियों की व्यापक भूमिका के बारे में निचली अदालत के आदेशों में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा. निचली अदालत ने मामले में अन्य आरोपियों को भी जमानत देने से इनकार कर दिया है.
पुलिस ने जमानत याचिका का किया विरोध
पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध करने के लिए आरोपपत्र की सामग्री पर भरोसा करने के लिए अदालत से अनुमति देने का अनुरोध किया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह खालिद की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा था. अदालत ने दिल्ली पुलिस को अपना संक्षिप्त जवाब दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय दिया और मामले को 27 अप्रैल को अगली सुनवायी के लिए सूचीबद्ध किया था.
इनके खिलाफ दर्ज है मामला
खालिद के अलावा, सामाजिक कार्यकर्ता खालिद सैफी, जेएनयू की छात्रा नताशा नरवाल और देवांगना कलिता, जामिया समन्वय समिति की सदस्य सफूरा जरगर, आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और कई अन्य लोगों के खिलाफ भी मामले में कड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में उछाल, 24 घंटों में आए 1204 नए केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)