दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट में छत्रसाल स्टेडियम केस में पहलवान सुशील कुमार की जमानत याचिका का विरोध किया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस समय सुशील को जमानत देना ठीक नहीं है, क्योंकि सुशील कुमा ग्लोब ट्रॉटर है और जमानत दिए जाने पर वह फरार हो सकता है. 


इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि केस के गवाह सुशील और उसके साथियों से डरते हैं. इस केस के एक गवाह ने अदालत में सुरक्षा की मांग भी की है. सुशील कुमार इस समय सागर धनखड़ हत्या मामले में न्यायिक हिरासत में है. दिल्ली पुलिस के अनुसार सुशील कुमार इस केस का सरगना है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कथित साजिश रची.


पुलिस के अनुसार सुशील कुमार ने हरियाणा और दिल्ली से आदमियों और हथियारों का इंतजाम किया और फिर पीड़ितों को अगवा कर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि इस केस में अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और बाकी आरोपियों की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी सुशील कुमार काफी प्रभावशाली और हाई प्रोफाइल व्यक्ति जो गवाहों को धमकी दे सकता है इसलिए उसे जमानत नहीं दी जा सकती है.


पहलवान सुशील कुमार तिहाड़ जेल में कैदियों को दे रहें हैं कुश्ती की ट्रेनिंग, जेल अधिकारियों ने दी परमिशन
 
बता दें कि सुशील कुमार पर आरोप है कि उन्होंने  4 मई, 2021 की रात को अपने साथियों के साथ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के अंदर जाकर सागर धनखड़ का अपहरण करके उसे पीटा. इस पिटाई से सागर की अस्पताल में मौत हो गई और पुलिस ने इस मामले में सुशील कुमार को 23 मई को गिरफ्तार कर लिया गया.