Delhi News: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दुबई स्थित एमार प्रोपर्टीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक मोहम्मद अली अलब्बर को एक नोटिस जारी कर उन्हें शुक्रवार को पेश होने का फरमान जारी किया है. ताकि उनसे गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना से जुड़ी कथित जालसाजी और विश्वास भंग करने के मामले में पूछताछ की जा सके. पीटीआई-भाषा की ओर से संपर्क करने पर एमार इंडिया के एक प्रवक्ता ने नोटिस मिलने की बात पुष्टि की है.
एमार इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह मामला कुछ घर खरीददारों द्वारा एक बैंक के खिलाफ दायर दीवानी मामले से जुड़ा है, जहां से उन्होंने तकरीबन एक करोड़ रुपये की संपत्तियों के लिए कर्ज लिया था. इसमें एमार अधिकारियों को एक पक्षकार बनाया गया है.’’ दिल्ली पुलिस के नोटिस के अनुसार अलब्बर के साथ देश में कंपनी के तीन अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है.
जेके में कई परियोजनाओं पर EMMAR ग्रुप कर रही है काम
बता दें कि दुबई बेस्ड एमार ग्रुप जम्मू-कश्मीर में निवेश की परियोजनाओं से जुड़ी है. एमार ग्रुप कश्मीर में इंडस्ट्रियल पार्क, मेडिकल कॉलेज, रियल एस्टेट, होटल इंडस्ट्री, कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स और लॉजिस्टिक्स सेंटर खोलने की योजना पर काम कर रही है. दुबई की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी एमार ग्रुप और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच एक करार के तहत इन परियोजनाओं पर काम कर रही है. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि यूएई (UUAE) और भारत बड़े रणनीतिक साझेदार हैं. 2020 में अबू धाबी की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी लुलु ग्रुप ने Jammu-Kashmir में एक फूड प्रोसेसिंग और लॉजिस्टिक्स केंद्र बनाने की घोषणा की थी.