Delhi Police Raid: पश्चिमी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने जुए और इसमें लिप्त जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने राजौरी गार्डन स्थित टैगोर गार्डन इलाके में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी कर ऑर्गेनाईजर समेत कुल 18 को जुएबाजी करते पकड़ा है. मौके से पुलिस ने दांव पर लगे 3 लाख 56 हजार रुपये कैश और प्लेइंग कार्ड जैसी चीजें बरामद की हैं. इस मामले में पुलिस जुएबाजों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.


पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस लगातार संवेदनशील जगहों की निगरानी और संदिग्धों की जांच करने में जुटी है. इसके साथ सूत्रों को सक्रिय कर अवैध गतिविधियों और संदिग्धों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी रहती है. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस को गुप्त सूत्रों से जुएबाजी के अड्डे के बारे में सूचना मिली थी. सूत्रों ने बताया कि राजौरी गार्डन के टैगोर गार्डन स्थित डीडीए फ्लैट में एक शख्स जुए का अड्डा चला रहा है, जहां काफी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं.


पुलिस ने डेढ़ दर्जन जुआरियों को दबोचा
इस सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए एसआई संदीप पुनिया, हेड कांस्टेबल ऋषि, उमेश, विजय, नरेंद्र, दीपक, फैलीराम और अन्य लोगों की टीम का गठन कर छापेमारी की कार्रवाई की अंजाम दिया गया. टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर टैगोर गार्डन के डीडीए फ्लैट में छापेमारी कर वहां जुए के अड्डे के ऑर्गेनाईजर समेत डेढ़ दर्जन लोगों को दबोच लिया. मौके से पुलिस ने दांव पर लगे 3 लाख 56 हजार 70 रुपये और प्लेइंग कार्ड्स जैसी संदिग्ध चीजें बरामद की हैं. पुलिस ने मौके से बरामद कैश और प्लेइंग कार्ड को जब्त कर जुए में लिप्त सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और अब उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल की दो टूक- 'ED को नया समन भेजने से पहले कोर्ट...'