दिल्ली में स्कूलों के बाहर अचानक धमकी पुलिस, 87 दुकानों पर एक साथ मारा छापा
Delhi News: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने खोखा और पान की दुकानों पर शिकंजा कसा. स्कूली बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचने पर कार्रवाई की.

Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी में नशे का जाल बुनने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. स्कूलों के आसपास की 87 दुकानों पर एक साथ छापेमारी की गई. दुकानदार खुलेआम तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा बेच रहे थे. पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. खोखे और पान की दुकानों से मासूम बच्चों को तंबाकू उत्पाद बिना झिझक मिल रहा था. स्कूल परिसरों से 100 गज की दूरी के अंदर संचालित हो रही दुकानों पर पुलिस की टीम ने धावा बोल दिया. छापेमारी के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए.
दुकानदार बच्चों को उधार पर बीड़ी-सिगरेट दे रहे थे. उधार देने का मकसद बच्चों को नशे का आदी बनाना था. 16 मार्च को पुलिस ने नशा मुक्त भारत अभियान चलाया. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 87 दुकानों पर एक साथ छापेमारी की. 58 दुकानदारों के खिलाफ COTPA अधिनियम में चालान जारी किए गए. कुछ दुकानों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है. प्रतिबंधित गुटखा और बिना लाइसेंस के तंबाकू उत्पाद भी दुकानों से बरामद किए गए.
स्कूल के आसपास की दुकानों पर छापे
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'नशा मुक्त भारत' बनाने की मुहिम और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 'शून्य सहनशीलता नीति' का हिस्सा है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है. अभिभावकों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली है. प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों को स्कूल के बाहर जहर मिल रहा था.
दुकानदारों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
पुलिस की कार्रवाई से अब उम्मीद है कि बच्चे सुरक्षित रहेंगे. रोहिणी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी की अभी शुरुआत है. आने वाले समय में और भी धर पकड़ अभियान चलाये जाए जाएंगे. पुलिस ने स्कूल परिसर से 100 गज की दूरी पर गुटका, बीड़ी, पान और सिगरेट की दुकानन चलाने की इजाजत दी है.
ये भी पढ़ें- मंत्री कपिल मिश्रा को झटका, X पोस्ट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने डीसीपी से मांगा स्टेटस रिपोर्ट, अगली सुनवाई 8 अप्रैल को
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

