Delhi News: महिला पहलवानों की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की मांग के अनुसार अबतक की जांच रिपोर्ट का स्टेटस कोर्ट में दाखिल दिया. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आज दोपहर करीब 2 बजे एक और पहलवान के 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे. पुलिस अधिकारियों ने जज से स्टेटस रिपोर्ट को गोपनीय रखने की मांग की क्योंकि ये मामला सेक्सुअल ऑफेंस से जुड़ा हुआ है. 


आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं पहलवानों ने कोर्ट से बृजभूषण के खिलाफ जांच की निगरानी की भी मांग की थी. पहलवानों ने याचिका में कहा था कि शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. पुलिस मामले की जांच में देरी कर रही है. 


पुलिस पर लगे कार्रवाई न करने के आरोप


दो दिन पहले महिला पहलवानों की याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। उस दिन अदालत ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था. सुनवाई के दौरान महिला पहलवानों की ओर से पेश वकील ने कहा था कि इस मामले में दो FIR दर्ज हुई हैं। एक पॉस्को के तहत है तो दूसरी अन्य धाराओं में दर्ज हुई हैं। अदालत में पहलवानों का पक्ष रखते हुए वकील ने कहा था कि इस मामले में शिकायत तो दर्ज हुई, लेकिन अभी तक दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.


राउज एवेन्यू कोर्ट में पहलवानों के वकील ने कहा कि पुलिस ने अभी तक धारा 164 के तहत किसी भी पीड़ित का बयान नहीं दर्ज किया गया. दिल्ली पुलिस जान बूझकर इस मामले में देरी कर रही है। बता दें कि महिला पहलवानों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद पुलिस ने 28 अप्रैल को FIR दर्ज की थी. जबकि यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं. महिला पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: International Nurses Day: 'आज हम उनकी वजह से जीवित', CM अरविंद केजरीवाल ने कुछ यूं दी अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई