Delhi News: देश डिजिटल हो रहा है और डिजिटल होते भारत में साइबर क्राइम भी हर दिन के साथ बढ़ रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग, क्रेडिट कार्ड,  डेबिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट... सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है और इस ऑनलाइन भारत मे साइबर ठगी के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे है. इसी साइबर क्राइम को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली की हर डिस्ट्रिक्ट में साइबर पुलिस स्टेशन खोलने का फैसला लिया है. जिसके लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर ने गज़ेट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अब साइबर ठगी या क्राइम होने पर  दिल्ली वासियों को भटकने की जरूरत नही है. दिल्ली पुलिस जल्द ही दिल्ली के सभी 15 जिलों में 15 साइबर पुलिस स्टेशन खोलने जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, 1 दिसंबर से इन पुलिस थानों में काम शुरू होने की संभावना है.


दिल्ली के इन जिलों में स्थापित होंगे साइबर पुलिस स्टेशन



  • दिल्ली की ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में साइबर पुलिस स्टेशन थाना पांडव नगर में बनाया जाएगा.

  • नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना ज्योति नगर में होगा.

  • साउथ डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना साकेत में होगा.

  • साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना बदरपुर में होगा.

  • साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना वसंत विहार में होगा.

  • वेस्ट डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना हरि नगर में होगा.

  • आउटर डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना पश्चिम विहार में होगा.

  • सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना कमला मार्केट में होगा.

  • नार्थ डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन मौरिस नगर इलाके के एसीपी ऑपरेशन की बिल्डिंग में बनेगा.

  • नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना मुखर्जी नगर में बनेगा.

  • शाहदरा डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना शाहदरा में होगा.

  • रोहिणी डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना बुध विहार में होगा.

  • नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना मंदिर मार्ग में होगा.

  • द्वारका डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना द्वारका नार्थ में होगा.

  • आउटर नार्थ डिस्ट्रिक्ट का साइबर पुलिस स्टेशन थाना समयपुर बादली में बनेगा.


नए स्टेशनों का अधिकार क्षेत्र पूरे पुलिस जिले पर होगा


विभाग ने कहा है कि मामलों की बेहतर तरीके से जांच के लिए प्रत्येक अधिसूचित पुलिस जिले में एक "साइबर पुलिस स्टेशन" का गठन करना जरूरी है, इससे जनता को बेहतर पुलिस सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी.नए स्टेशनों का अधिकार क्षेत्र पूरे पुलिस जिले पर होगा जिसके लिए साइबर पुलिस स्टेशन को अधिसूचित किया जा रहा है.


इन साइबर अपराधों में हुआ है इजाफा


राष्ट्रीय राजधानी में ईमेल धोखाधड़ी, सोशल मीडिया अपराध, मोबाइल ऐप से संबंधित अपराध, व्यापार ईमेल समझौता, डेटा चोरी, रैनसमवेयर, नेट बैंकिंग/एटीएम धोखाधड़ी, फर्जी कॉल धोखाधड़ी, बीमा धोखाधड़ी, लॉटरी घोटाला, बिटकॉइन, धोखाधड़ी सीकैम, ऑनलाइन लेनदेन धोखाधड़ी, कार्ड धोखाधड़ी, यौन शोषण और फ़िशिंग-विशिंग धोखाधड़ी के मामलों की संख्या बढ़ी है.


दिल्ली पुलिस का साइबर क्राइम सेल एक स्पेशलाइज्ड यूनिट है


दिल्ली पुलिस का साइबर क्राइम सेल एक स्पेशलाइज्ड यूनिट है जो साइबर अपराध के सभी जटिल और संवेदनशील मामलों को देखती है, जिनमें वे मामले भी शामिल हैं जिनमें पीड़ित महिलाएं और बच्चे हैं. पहले का साइबर क्राइम सेल एक अत्याधुनिक साइबर लैब से लैस था जिसमें साइबर फोरेंसिक क्षमताएं थीं जैसे कि हार्ड डिस्क और मोबाइल फोन से हटाए गए डेटा को निकालना, इमेजिंग और हैश वैल्यू कैलकुलेशन, फोरेंसिक सर्वर, पोर्टेबल फोरेंसिक टूल ऑन-ऑन- साइट परीक्षा, नवीनतम एंड्रॉइड और आईओएस फोन के साथ-साथ चीनी फोन से डेटा निकालने की सुविधा.


अब दिल्ली पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी के सभी 15 जिलों में ऐसी ही एडवांस साइबर लैब स्थापित करनी होगी.


ये भी पढ़ें


UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता तक सब कुछ


Chhattisgarh News: अम्बिकापुर में शराब की दुकान पर आबकारी विभाग की रेड, काफी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद