Delhi: दिल्ली के द्वारका में मकान से सड़ा-गला शव बरामद, हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
Delhi Murder: दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक सचिन ने तीन साल पहले एक मंदिर में काव्या से शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच संबंध बिगड़ने के संकेत मिलने लगे थे.
Delhi Murder News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में मंगलवार को उस समस सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव उसके किराए के मकान से पुलिस ने बरामद किया. इस मामले में पुलिस को संदेह है कि निजी कंपनी में 'कॉल ऑपरेटर' के रूप में काम करने वाले सचिन की हत्या उसकी पत्नी काव्या ने की है. प्रारंभिक जांच के बाद थाना पुलिस ने आरोपी काव्या को उत्तम नगर से हिरासत में ले लिया.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की शाम (20 अगस्त) को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मिली सूचना में आरोप लगाया गया था कि एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने हत्या कर दी है.
तो काव्या ने इस वजह से की पति की हत्या
सूचना मिलने पर पुलिस डाबरी इलाके के चाणक्य प्लेस-2 पहुंची, जहां एक मकान से सचिन का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सचिन की हत्या शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में काव्या ने घरेलू हिंसा के कारण की थी. पुलिस को मृतक सचिन के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले हैं.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा, 'सचिन ने तीन साल पहले एक मंदिर में काव्या से शादी की थी. कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच संबंध बिगड़ने के संकेत मिलने लगे. उसके बाद से दोनों के बीच अक्सर बहस और झगड़ा होता रहता था, जिससे तंग आकर काव्या ने सचिन की हत्या कर दी.'
पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार
सचिन की हत्या के बाद काव्या घर से फरार हो गई थी. इस मामले का खुलासा होने के बाद काव्या को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इस वारदात को लेकर पुलिस काव्या से पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सचिन का शव उसके परिजनों को सौंप दिया.
मंगलवार (20 अगस्त) की रात को मौर्या एनक्लेव इलाके से भी पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद, हत्या में तब्दील होने का मामला सामने आया था. इस मामले में पति संजय ने अपनी पत्नी की हत्या तकिए से उसका मुंह और नाक दबाकर कर दी थी. पति संजय ने गलती का अहसास होने के बाद थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. संजय ने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी.
संजय सिंह को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, आज तक के लिए ट्रायल कोर्ट में सरेंडर की जरूरत नहीं