Delhi के द्वारका से लाखों की हेरोइन बरामद, दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, जानें कहां से जुड़े हैं इनके तार
Drug smuggling case in Delhi: डीसीपी एम हर्षवर्धन के मुताबिक द्वारका पुलिस ने ड्रग्स और नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने की मुहित के तहत मिली सूचना के आधार पर ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया.
Delhi News: दिल्ली के द्वारका जिला के एंटी नार्कोटिक्स स्क्वॉड की पुलिस टीम ने हेरोइन की तस्करी में लिप्त दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया. ड्रग तस्करों की पहचान मनोज कुमार और पंकज के रूप में हुई है. ये दोनों जेजे कॉलोनी, बिंदापुर और गोपाल विहार, रोहिणी के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से 35 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई है. मनोज पहले से डाबड़ी के दो मामलों में शामिल रहा है.
ऐसे मिली हीरोइन तस्करों की सूचना
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया की जिले की पुलिस ड्रग्स और नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए सूत्रों को सक्रिय कर लगातार उनके बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी रहती है. इसी क्रम में एंटी नार्कोटिक्स पुलिस को गुप्त सूत्रों से इनके बारे में पता चला. सूत्रों ने बताया कि जेजे कॉलोनी बिंदापुर में दो लोग हेरोइन की खेप लाकर आगे इलाके में बेचते हैं. सूत्रों से मिली इस सूचना को पुलिस ने और विकसित किया. जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगा कर दोनों ड्रग तस्कर को दबोच लिया.
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
उनके पास से पॉलिथीन बरामद की गई, जिसमें सफेद रंग का पदार्थ पाया गया. फील्ड टेस्टिंग किट से जांच में उसके हेरोइन होने की पुष्टि हुई. जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ डाबड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है.
शराब तस्करी के मामले में भी दो को दबोचा
द्वारका जिला के एंटी ऑटो घेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने गाड़ी में शराब की तस्करी के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में भी पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने 2000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया. जिसे पुलिस ने गाड़ी समेत जब्त कर लिया. इस मामले में गिरफ़्तार तस्करों की पहचान निरंजन शाह और उसके साथी संतोष कुमार के रूप में हुई है. ये दोनों बाहरी उत्तरी दिल्ली के कझावला इलाके के रहने वाले हैं.
शराब तस्कर हरियाणा से लाते हैं अवैध शराब
डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि AATS पुलिस को इन तस्करों के बारे में सूचना मिली थी. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए AATS के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. जिन्होंने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगा कर नजफगढ़ रोड पर एक संदिग्ध आई 10 गाड़ी को रोका. गाड़ी की तलाशी में शराब की पेटियां भरी हुई मिली. पुलिस ने गाड़ी से कुल 40 कार्टन शराब बरामद किया, जिसमे 2000 क्वार्टर अवैध शराब भरकर रखे हुए थे.
पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ नजफगढ़ थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद शराब को वे हरियाणा के सोनीपत से तस्करी कर लाये थे, जिन्हें वे जय विहार इलाके में सप्लाई करने वाले थे.