Delhi News: बीजेपी नेता का फोन छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने 12 घंटे में किया मोबाइल बरामद
दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल के फोन को छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद ली.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद विजय गोयल के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास से फोन को छीनने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने 22 साल के दरियागंज मोहम्मद इस्लाम उर्फ साजन को इस आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने फोन को भी 12 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया है. बीजेपी नेता के फोन को चुराने के बाद आरोपी साजन ने दूसरे किसी व्यक्ति को 2,200 रुपये में बेच दिया था.
दिल्ली पुलिस ने फिर जांच पड़ताल करके दूसरे व्यक्ति से बीजेपी नेता के फोन को बरामद कर लिया है.पुलिस ने इस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि पहले भी यह चार बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. बीजेपी नेता के फोन की शिकायत आने पर दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के आसपास के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की.
फिर मुखबिरों की सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इस्लाम को दरियागंज से पकड़ा था. इस घटना के बारे में पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि शाम करीब 6.45 पर बीजेपी नेता विजय गोयल दरियागंज से लाल किले की तरफ जा रहे थे, इसी बीच जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति कार में बैठे विजय गोयल के हाथ से फोन छीन कर भाग गया.
दिल्ली में फोन छीनने की घटना आए दिन होती हैं लेकिन किसी भी आम आदमी को इस तरह से उसका फोन नहीं मिला है. क्योंकि दिल्ली पुलिस में फोन छीनने की कई शिकायते आती हैं.