दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1 लाख से ज्यादा की नकली करेंसी के साथ आरोपी गिरफ्तार
Delhi Police Busted Fake Currency: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने नकली करेंसी के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 लाख से ज्यादा के नकली नोट मिले हैं. .
Delhi News: राजधानी दिल्ली के बाहरी उत्तर जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिलते हुए नकली करेंसी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. नकली करेंसी के इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जिसकी पहचान विकास भारद्वाज के रूप में हुई है. शख्स के पास से 1 लाख 99 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं.
पहले भी नकली करेंसी के मामले में रहा शामिल
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी विकास भारद्वाज पहले से ही लखनऊ में किसी नकली करेंसी के मामले में शामिल है और उसके खिलाफ शाहाबाद डेयरी में हत्या करने की कोशिश का मामला भी दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को नया बांस गांव के एसडीएम ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया, जहां वह अपने किसी दोस्त को नकली करेंसी देने आया था.
सूत्रों से मिली आरोपी की जानकारी
गुप्त सूत्रों से पुलिस को एक विशिष्ठ सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया कि नकली करेंसी के सिंडिकेट का एक सदस्य नकली नोटों की एक बड़ी खेप की डिलीवरी के लिए नया गांव में बस स्टैंड के पास आने वाला है. इस सूचना को पर संज्ञान लेते हुए एसीपी यशपाल सिंह ने ऑपरेशन की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज पवन यादव के नेतृत्व में एसआई राकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, सुधीर और आशुतोष को लेकर टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने प्लान बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
500 रुपये के 399 नकली नोट बरामद
पुलिस की स्पेशल टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को नया गांव बस स्टैंड, एसडीएम ऑफिस के पास से दबोच लिया. आरोपी के बैग से 500 रुपये के 399 नकली नोट बरामद किए गए, जिसे जब्त कर पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान कांग्रेस में शामिल