Delhi Crime News: दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस ने गुरुवार को महज 18 घंटों के भीतर करोड़ों रुपये के आईफोन के कंसाइनमेंट की एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कमायाबी हासिल की है. आरोपियों की पहचान मनदीप और सचिन के रूप में हुई है.
आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने हरियाणा और दिल्ली में छापा मारकर इनके कब्जे से साढ़े 3 करोड़ रुपये के 318 आईफोन और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी की भी बरामद कर लिया है.
डिस्ट्रीब्यूटरों को डिलीवरी के लिए भेजा था कंसाइनमेंट
डीसीपी रोहित मीणा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून को वसंतकुंज नॉर्थ थाने की पुलिस को रामेश्वर सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि ब्रांड न्यू एप्पल आईफोन की कंसाइनमेंट जिसमें 318 आईफोन थे, महिपालपुर स्थित उनके वेयरहाउस से उत्तर भारत के विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटर को भेजा गया था, जो चोरी हो गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर एसीपी सत्यजीत सरीन की देखरेख और एसएचओ राजीव मलिक के नेतृत्व में एसआई ऋषिकांत, हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश, सुनील, अमित, गौरव, शक्ति और कॉन्स्टेबल फरहान की टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तार करने और मोबाइल की बरामदगी के काम में लगाया गया था.
पंचकूला और दिल्ली से मोबाइल बरामद
जांच के दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाला और संदिग्धों से पुछताछ की. जबकि इस मामले का मुख्य संदिग्ध और शिकायतकर्ता का ड्राइवर मनदीप फरार था और उसका मोबाइल भी बंद था. जांच में पुलिस को पता चला कि मनदीप सभी बैग को जीपीएस लगी गाड़ी में लोड कर के निकला था. जिसे ट्रैक करने पर गाड़ी की लास्ट लोकेशन समालखा गांव में होने की जानकारी मिली. आगे तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस हरियाणा के पंचकूला पहुंची. जहां उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने उसके सहयोगी सचिन के साथ दबोच लिया और उसके कब्जे से 7 आईफोन बरामद किया.
मनदीप की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली के बनमोली गांव स्थित उंसके घर से 311 आईफोन और बरामद किया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जिसकी कुल कीमत साढ़े 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पुलिस को गुमराह करने के लिए किया ये काम
पूछताछ में आरोपी मनदीप ने बताया कि गाड़ी को लेकर निकलने के बाद उसने कुछ दूरी तय की और फिर जीपीएस सिस्टम को निकाल दिया. फिर गाड़ी को बनमोली अपने घर लेकर चला गया. जहां उसने आईफोन के बॉक्स को अनलोड किया और वापस उसी जगह लौट गया, जहां उसने जीपीएस को निकाला था. फिर वहां पहुंचने के बाद गाड़ी में जेपीएस फिट कर दिया और गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. ताकि पुलिस बनमोली तक न पहुंच सके. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
Sanjay Singh News: AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट, दिए ये आदेश