दिल्ली की सब्जी मंडी स्टेशन पर शक के आधार पर रोका, बैग से मिले इतने कैश, पुलिस भी रह गई दंग
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के बैग से लाखों रुपये बरामद किए हैं. आरोपी जसविंदर पाल को हिरासत में लिया गया है. वह पंजाब से दिल्ली आया था.

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई में सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन से 32.61 लाख रुपये बरामद किए हैं. ये रकम छापेमारी के दौरान बरामद हुई है. 28 जनवरी (मंगलवार) को दोपहर करीब 2:50 बजे रेलवे स्टेशन पर रूटिन चेकिंग की गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये रुपये किसने और क्यों भेजें हैं.
रेलवे स्टेशन पर शक के आधार पर एक व्यक्ति से पुलिस ने जब पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. उसके पास से 32 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है. इस मामले में पुलिस ने 48 साल के जसविंदर पाल को हिरासत में लिया है. वो पंजाब के रोपड़ का रहने वाला है, वह प्लेटफॉर्म पर एक काले रंग का बैग छिपाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वो घबरा गया और टालमटोल करने लगा. जब बैग खोला गया तो उसमें 500, 200, 100, 50, 20 और 10 रुपये के कुल 32,61,500 रुपये नकद बरामद हुए.
पंजाब से जन शताब्दी एक्सप्रेस में आया था दिल्ली
जसविंदर पाल ने बताया कि वो पंजाब से जन शताब्दी एक्सप्रेस में दिल्ली आया था और ये बैग उसे उसके साले ने लेने के लिए भेजा था. लेकिन जब पुलिस ने उससे पैसे के दस्तावेज मांगे तो वो कोई ठोस जानकारी या कागजात नहीं दिखा पाया.
इसके बाद मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और इलेक्शन सेल को दी गई. बरामद कैश को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और इलेक्शन सेल को सौंप दिया गया है जो अब इस मामले की आगे जांच कर रहे हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आरोपी और जब्त कैश की जांच कर रहा है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये पैसा कहां से आया और इसका इस्तेमाल कहां होना था.
इसे भी पढ़ें: 'अरविंद केजरीवाल के काम पर दिल्ली की जनता फिर लगाएगी मुहर', संजय सिंह का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

