Delhi Police: राष्ट्रीय राजधानी की साउथ वेस्ट थाना की पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों के लापता होने की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के 24 घंटो के भीतर ही तीनों नाबालिग लड़कियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बरामद किया.

 

ये लड़कियां क्रमशः 11 वर्ष, 12 वर्ष और 13 वर्ष की हैं और कैलाशपुरी के जेबीएम पब्लिक स्कूल में 5वीं, छठी और 7वीं कक्षा की छात्राएं हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 22 सितम्बर को तीन नाबालिग लड़कियों के गायब होने की सूचना सागरपुर थाना की पुलिस को मिली थी.

 

पुलिस ने दिखाई तत्परता

मामला तीन नाबालिग लड़कियों से जुड़ा था, इसलिए तुरंत ही संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर टीम को उनकी तलाश में लगाया गया. मामले की छानबीन में जुटी टीम ने लड़कियों का पता लगाने के लिए स्थानीय स्तर पर उनकी तलाश के साथ सीसीटीवी फुटेजों की भी जांच शुरू की.


100 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस ने सागरपुर से हौज खास और उससे आगे निजामुद्दीन तक के इलाके के 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों की जांच की. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने तीनों नाबालिग लड़कियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद उनके परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

पैरेंट्स की डांट से नाराज हो जर निकली घर से
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि किसी बात को लेकर उनके पैरेंट्स ने उन्हें डांट लगाई थी. जिससे वो नाराज हो गई थी और गुस्से में वे घर से निकल गई. इस मामले में आगे की जांच जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सागरपुर थाने को सूचना मिली कि सागरपुर इलाके से तीन नाबालिग लड़कियां लापता हैं. रविवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर पर AAP सांसद संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया, 'ये सरकार...'