Delhi Police Bharti News 2023: दिल्ली पुलिस (Delhi police) में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के एक सुनहरा मौका सामने आया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्तियां (Delhi Police Recruitment 2023) निकाली हैं. खास बात यह है कि कुल पदों में से 3000 पद पुरुषों के लिए और 3000 महिलाओं के लिए रिक्त हैं. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने देश की राजधानी में महिला सुरक्षा पर बनी टास्क फोर्स की 18वीं बैठक के दौरान इसका एलान किया था. एक दिन बाद से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 


दिल्ली पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवाद नोटिफिकेशन जारी होने के बाद वैकेंसी डिटेल, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारियां दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 को लेकर ताजा रिपोर्ट यह है कि इसके लिए आवेदन 2 मार्च 2023 से स्वीकार किए जाएंगे. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन की आखिरी ​तिथि 31 मार्च 2023 होगी.


आवेदन शुल्क


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं0 


योग्यता


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा संबंधित डिटेल जानकारी इच्छुक और योग्य उम्मीद दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://delhipolice.gov.in/recruitments पर जाकर चेक कर सकते हैं. 


ह भी पढ़ें: Manish Sisodia News Live: सीएम केजरीवाल पेश करेंगे दिल्ली का बजट! संभाल सकते हैं वित्त और शिक्षा की जिम्मेदारी