Delhi Police Recruitment News: दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं में बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, राजनिवास की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कम से कम 13,013 रिक्त पद जुलाई, 2024 तक भरे जाएंगे. इन 13,013 पदों में से 3,521 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. दिसंबर 2023 तक प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इसे भरे जाने की उम्मीद है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इन पदों के लिए लिखित परीक्षा, पीई एमटी यानी शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण, टाइपिंग स्पीड टेस्ट आयोजित किए जा चुके हैं. राजनिवासी द्वारा बयान में कहा गया है कि ये पद दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भरे जाने हैं. भरे जाने वाले पदों में 1,692 हेड कांस्टेबल और 1,411 कांस्टेबल (ड्राइवर) शामिल हैं.
MTS के 840 पद
इसके अलावा, फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर के कम से कम 418 तकनीकी पद, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, सांख्यिकीविद्, सहायक और रेडियो तकनीशियन सहित विभिन्न रैंकों को भी भरा जा रहा है. मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पद भी भरे जाएंगे. यहां पर इस बात का भी जिक्र किया गया है कि एसएससी द्वारा बनाई गई 11,214 रिक्तियां भरने के विभिन्न चरणों में हैं और 1,799 रिक्तियों को जल्द ही विज्ञापित किया जाएगा.
तय समय में पूरा करें भर्ती प्रक्रिया
बता दें कि साल 2023 की शुरुआत में एक संसदीय पैनल ने पाया था कि दिल्ली पुलिस में 13,525 पद खाली पड़े हैं. तब गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने कहा कि 3,861 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. समिति ने नियुक्ति प्रक्रिया एक निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी करने को कहा था. संसदीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर इन पदों को तय समय में भरने का काम जारी है.
Delhi Air Pollution: अब दिल्ली की आबोहवा में पीएम 2.5 का बढ़ा खतरा, गोपाल राय बोले- 'ये है वजह'