Delhi News: दिल्ली पुलिस में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाने वाले 12 कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है.  जांच पूरी होने के बाद इन कांस्टेबलों की बर्खास्त की गई है. यह सभी पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस की पीसीआर में ड्राइवर के पद पर तैनात थे. इस भर्ती घोटाले के सामने आने के बाद जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी.


साल 2007 में हुई थी भर्ती
दरअसल यह सभी भर्तियां साल 2007 में निकलीं थी. जिसमें दिल्ली पुलिस में 81 कांस्टेबल( ड्राइवर) की भर्तियां की गईं थी. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब साल 2012 में सुल्तान सिंह नाम के एक कांस्टेबल ने डीसीपी रिक्रूटमेंट द्वारा निकाली ड्राइवर की पोस्ट के लिए अप्लाई किया. सुल्तान सिंह ने मथुरा अथॉरिटी द्वारा जारी अपना ड्राइविंग लाइसेंस लगाया हुआ था. जब डॉक्यूमेंट की जांच की गई तब ये लाइसेंस फर्जी पाया गया. 


क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी जांच
इसके बाद अधिकारियों ने साल 2007 में हुई सभी भारतीयों की जांच शुरू की तो पाया कि 12 कांस्टेबल के लाइसेंस फर्जी हैं. जिसके बाद इस घोटाले की जांच क्राइम ब्रांच को सौपी गई थी. जांच के बाद इन 12 कांस्टेबलों को बर्खास्त कर दिया गया है.


कई अन्य भर्तियों की भी चल रही जांच
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले के सामने आने के बाद अभी और कई भर्तियों की जांच चल रही है. जिसमें आशंका है कि इस तरह से फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर हुई कई और भर्तियां सामने आ सकती हैं.


ये भी पढ़ें


JPSC Mains Exam 2021: झारखंड सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, जनवरी में होगी परीक्षा


MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन