Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी सेंट्रल दिल्ली के एक गुरुद्वारा प्रधान (Gurudwara Chief) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा रेप का केस दर्ज करने का मामला सामने आया है. यह मामला सेंट्रल दिल्ली स्थित एक गुरुद्वारा प्रधान से जुड़ा है. गुरुद्वारा प्रधान पर एक 42 वर्षीय महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न (Rape Case) करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने पुलिस से संपर्क कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित महिला की ओर से शिकायत मिलने के बाद 18 सितंबर को आनंद पर्वत थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 323, 506, 509 और 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की. अब इस मामले की जांच में थाना पुलिस जुटी है. थाना पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता करीब पांच साल पहले बलजीत नगर निवासी 56 वर्षीय गुरुद्वारा प्रधान प्रेम सिंह के संपर्क में आई थी. पीड़िता की शिकायत के अनुसार प्रेम सिंह उससे आखिरी बार 9 सितंबर 2023 को मिला था. मुलाकात के दौरान उसने शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद से उसने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया.
गुरुद्वारा प्रधान पर यौन शोषण का आरोप
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार 17 सितंबर को पीड़िता उसके घर पहुंची, जिसका उन लोगों ने विरोध किया. इस दौरान बात बढ़ने पर प्रेम सिंह और उसके बेटे हरजस सिंह के बीच घर के बाहर हाथापाई हुई. हरजस सिंह ने महिला से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी. दिल्ली पुलिस ने महिला के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद बाद महिला ने प्रेम सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब इस मामले में पुलिस ने उचित प्रक्रिया के तहत डीसीडब्ल्यू काउंसलर से उसकी काउंसलिंग के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की है. पीड़िता की दो बेटियां हैं और उसका पति शराबी है.
यह भी पढ़ें: Delhi की सबसे बड़ी चोरी के आरोपी लोकेश की बढ़ी मुश्किलें, साकेत कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा