Miranda House College Case: दिल्ली की मिरांडा हाउस कॉलेज (Miranda House College) परिसर में दिवाली उत्सव को देखने के लिए युवकों के कॉलेज की दीवारों पर चढ़ने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने स्वत: संज्ञान लिया है और एफआईआर (FIR) दर्ज की है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इडीसीपी (नॉर्थ) सागर सिंह कलसी ने कहा कि उन्होंने वीडियो के आधार पर व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि दिवाली उत्सव को देखने के लिए कई युवक कॉलेज की दीवारों और गेटों पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की. वहीं मिरांडा कॉलेज के प्रिंसिपल बी नंदा ने कहा कि भीड़ काफी अधिक थी और इसे देखते हुए छात्राओं की सुरक्षा के लिए गेट बंद कर दिए गए थे. प्रिसंपल नंदा ने कहा कि हालांकि भीड़ नहीं रुकी उन्होंने दीवार फांदकर कॉलेज में प्रवेश करने की कोशिश की. नंदा ने मौरिस नगर पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराई है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने के उपाय करने का वादा किया.
प्रिंसपल नंदा ने बताया कि इस हमने मामले में संज्ञान लिया है और घटना के दौरान पुलिस मौजूद थी. छात्रों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं कि भविष्य में इसे दोहराया न जाए.
इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजा. इस मामले में स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली के सबसे विख्यात कॉलेज में से एक मिरांडा हाउस में चल रहे दिवाली मेले में लड़के दीवार फाँदकर ज़बरदस्ती घुस रहे हैं. लड़कियों ने छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. हम दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेज रहे हैं. कैसे ये गुंडागर्दी हुई? क्या सुरक्षा प्रबंध किए?"
Delhi: स्वाति मालीवाल के घर पर हुई तोड़फोड़ में मामले में पुलिस का एक्शन, आरोपी की हुई पहचान