दिल्ली के उत्तर पश्चिमी इलाके के महेंद्र पार्क के पास के एक होटल ने कश्मीरी युवक को कमरा देने से मना कर दिया था. इस होटल का कहना था कि दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पहचान वाले लोगों को रूम देने से मना किया है. हालांकि अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस होटल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-बी (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.


वहीं पुलिस ने साफ कह दिया है कि कश्मीर के लोगों को लेकर ऐसा कोई आदेश नहीं जारी किया है जिसमें उन्हें रूम न देने के लिए कहा हो. पुलिस अधिकारियों के अनुसार महेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन में एक शिकायत प्राप्त होने के बाद केस दर्ज किया गया है. इस शिकायत में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर के कुछ छात्रों को आधार कार्ड दिखाने के बावजूद उत्तर पश्चिमी दिल्ली के होटल में रहने से मना कर दिया गया था.


इस पूरे मामले पर दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति को जहांगीरपुरी के एक होटल में उसकी जम्मू-कश्मीर आईडी होने कारण कमरा देने से मना कर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि कमरा न देने की वजह दिल्ली पुलिस को बताया है. हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है.


Delhi: 'आप' विधायक विशेष रवि ने की DPCI Act में संशोधन की मांग, बताया इस कदम से छात्रों को मिलेगा लाभ


बता दें दो दिन पहले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कश्मीरी नागरिक को जम्मू-कश्मीर की पहचान की वजह से रूम नहीं मिला था. रिसेप्शन पर बैठी महिला से जब कश्मीरी नागरिक ने रूम न देने की वजह पूछी तो इसकी वजह महिला ने दिल्ली पुलिस को बताया था.