Arvind Kejriwal News: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के कथित उल्लंघन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट दाखिल की और बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी.


साल 2019 में द्वारका में बड़े होर्डिंग लगाकर कथित तौर पर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई थी.


केंद्र से समझौते का लगाया आरोप


शुक्रवार को मुक्तसर साहिब जेल से रिहा हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बिना नाम लिए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने जेल से बाहर निकालने के बाद कहा, "पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के साथ समझौता कर किसानों को शंभू और खनौरी बॉर्डर से भगाया है." उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "दिल्ली के अहमद शाह अब्दाली और पंजाब के जकारिया खान मिलकर प्रदेश के किसानों पर दमन कर रहे है."


किसानों का आंदोलन जारी रहेगा- सरवन सिंह पंढेर 


किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम लोग केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेगें। दुश्मन हमारा एक है। अपनी मांगों को मनाने के लिए हम लोगों को मिलकर आंदोलन करते रहना होगा.


दरअसल, पंजाब के किसान पिछले 13 महीने से अधिक समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य, समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहा था. कई किसान संगठनों के नेता मांगों को मनवाने की जिद पर अड़े थे, लेकिन पंजाब सरकार और केंद्र के साथ कई चरणों की बातचीत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकला. उसके बाद पंजाब पुलिस ने किसानों को शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटा दिया है. 


दरअसल, पंजाब के किसान पिछले 13 महीने से अधिक समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य, समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहा था. कई किसान संगठनों के नेता मांगों को मनवाने की जिद पर अड़े थे, लेकिन पंजाब सरकार और केंद्र के साथ कई चरणों की बातचीत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकला. उसके बाद पंजाब पुलिस ने किसानों को शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटा दिया है.