Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के (West Delhi) नांगलोई में मुहर्रम जुलूस (Muharram) के दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था जिसके बाद इस संबंध में तीन मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झड़प (Clash) में छह पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि नांगलोई थानाध्यक्ष प्रभु दयाल की शिकायत पर नांगलोई पुलिस थाने में आईपीसी और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पहला केस दर्ज किया गया है.
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना सूरजमल स्टेडियम में हुई. उन्होंने बताया कि दूसरी प्राथमिकी नांगलोई चौक पर हुई एक घटना के संबंध में नांगलोई पुलिस थाने के निरीक्षक (कानून-व्यवस्था) नानग राम की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि तीसरी प्राथमिकी नांगलोई में मेट्रो स्टेशन के करीब हुई. हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और शनिवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित घटनाओं के वीडियो का विश्लेषण किया जा रहा है. अपराधियों की पहचान के लिए कई दलों का गठन किया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य हैं और कानून-व्यवस्था कायम की जा रही है.
इस वजह से शुरू हुई थी झड़प
अधिकारियों ने बताया था कि मुहर्रम जुलूस निकालते समय शनिवार को लोगों के एक समूह की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था. इस घटना में 12 लोग घायल हुए थे और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे. अधिकारियों ने बताया था कि नांगलोई में जुलूस के लिए तय मार्ग को बदलने से रोकने के बाद लोगों ने हंगामा शुरू किया था जिसके बाद उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई. उन्होंने कहा था कि पुलिस ने ‘‘अनियंत्रित भीड़’’ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था.
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: दिल्ली में AAP के दो नेताओं ने थामा BJP का दामन