JNU Sexual Harrasment Case: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक छात्रा ने वसंत कुंज नॉर्थ थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 354 के तहत केस रजिस्टर्ड कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जिस लड़के पर छेड़खानी का आरोप लगा है, वह और शिकायतकर्ता आपस में एक दूसरे का बहुत अच्छे से जानते हैं. दोनों दोस्त हैं. पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक्शन ले रही है और आरोपी के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई करने की बात कर रही है.
AISA ने मामले में दी सफाई
इस मामले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के एक कार्यकर्ता पर यह आरोप लगा है. इस मामले में AISA ने सफाई भी दी है. संगठन ने कहा है कि सबसे पहले हम शिकायतकर्ता के साथ न्याय हो, इसके लिए अपनी बिना शर्त एकजुटता व्यक्त करते हैं. हम पीड़िता के लिए न्याय सुनिश्चित करने के क्रम में हमसे किसी भी तरह की मदद या सहयोग देने का आश्वासन देते हैं. संगठन के मुताबिक, हमें कुछ दिन पहले यौन उत्पीड़न की शिकायत के बारे में पता चला था, जैसे ही हमें अपने एक सदस्य के खिलाफ शिकायत के बारे में पता चला, हमने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया और हमारे संगठन के भीतर उपलब्ध निवारण की प्रक्रिया शुरू कर दी.
पीड़िता ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि ‘कंसर्न्ड विमेन ऑफ जेएनयू’ ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोपी ने पीड़िता को उसकी मर्जी के बिना अनुचित रूप से छूआ और पीछे से उसे जबरन पकड़ लिया. पीड़िता को उसके सहपाठियों के माध्यम से उसे बदनाम करने और उसकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने की साजिशों के बारे में भी बताया जा रहा है.’’ बयान में घटना की तारीख का जिक्र नहीं है. इस बीच, आइसा ने कहा कि शिकायत की जांच को उस समिति के पास भेजा गया है जो यौन उत्पीड़न मामले के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करती है. आरोपी कार्यकर्ता को संगठन की गतिविधियों में भाग न लेने को कहा गया है.