Delhi Police on Viral Video: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की साइबर यूनिट(आईएफएसओ) ने सोशल मीडिया पर प्रचारित की जा रही पोस्ट को लेकर मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि 9 दिसंबर 2021 को आयोजित हुई एक कैबिनेट मीटिंग(जो देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की मौत के बाद हुई थी) का वीडियो कई न्यूज़ पोर्टल पर जारी किया गया. लेकिन किसी ने दुष्प्रचार करते हुए आपसी भाई चारे को नुकसान पहुंचाने के इरादे से उस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसमें नया वॉइस ओवर किया गया.


क्या है उस वीडियो में
आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि उस फर्जी वीडियो को तैयार करने वालों ने वीडियो के माध्यम से ये संदेश देने का प्रयास किया कि ये मीटिंग सिख समुदाय के खिलाफ की गई थी. उस वीडियो में जो आवाज आ रही है, उसमें जो बात कही जा रही है वह सिख समुदाय के खिलाफ है. लेकिन ऐसी किसी भी मीटिंग में कोई चर्चा नहीं की गयी थी. इस तरह के दुषप्रचार प्रसार के लिए IPC की धारा 153a के तहत मामला बनता है. पुलिस ने इस बाबत एफआईआर दर्ज की है.


इन दो ट्विटर हैंडल की जानकारी दी पुलिस ने
पुलिस का कहना है कि जिन ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को प्रसारित किया गया, वे @simrankaur0507 और @eshalkaur1 है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.साथ ही पुलिस की जनता से ये अपील करती है कि ऐसे किसी भी वीडियो पर विश्वास न करें. बल्कि ऐसे किसी भी वीडियो का फैक्ट चेक जरूर करें. पीआईबी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो से जुड़े ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फैक्ट चेक में फर्जी करार दिया है.


यह भी पढ़ें:


Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव ने विभा देवी को नियुक्त किया विधायक प्रतिनिधि, कुख्यात अशोक यादव की हैं पत्नी


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां