CM अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ के मामले में अब Delhi Police ने लिया ये एक्शन
Delhi Police ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हुई तोड़फोड़ के मामले में एक्शन लिया है.
Delhi CM Arvind Kejriwal News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में आईपीसी की धारा 186/353/188/332 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम, 1984 के अधिनियम संख्या 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गईंऔर जांच जारी है.
इससे पहले डीसीपी उत्तर सागर सिंह कलसी ने बुधवार दिन में बताया था कि दिल्ली विधानसभा में फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर सीएम दिल्ली की टिप्पणी के खिलाफ सुबह करीब 11:30 बजे बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास के बाहर (आईपी कॉलेज के पास लिंक रोड पर) धरना शुरू कर दिया.
70 लोगों को हिरासत में लिया
डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारियों ने 2 बैरिकेड्स तोड़ दिए और सीएम हाउस के बाहर पहुंच गए जहां उन्होंने हंगामा किया, नारेबाजी की. वे पेंट का एक छोटा सा बॉक्स ले जा रहे थे जिससे उन्होंने दरवाजे के बाहर पेंट फेंका. बूम बैरियर आर्म के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त पाया गया. डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने कहा कि पुलिस टीम ने उन्हें तुरंत मौके से हटाया और करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया. कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.
वहीं इस तोड़फोड़ को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर भी आरोप लगाया है. AAP के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाए हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा "दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है."
यह भी पढ़ें:
MCD Amendment Bill 2022: दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक करने का बिल लोकसभा से हुआ पास