Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में राम नवमी के दौरान लगाए गए भगवा झंडे को पैरों से कुचने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने ये कार्रवाई शास्त्री पार्क इलाके में रहने वाले सागर नाम ने शख्स की शिकायत पर की है. सागर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था कि गली नंबर-8 में रहने वाले अजीम ने हिंदू धार्मिक ध्वज को पैरों से कुचलकर अपमान किया है. इन्हीं आरोपों के तहत पुलिस ने अजीम के खिलाफ धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते (IPC U/s 153A, 295A) मामला दर्ज किया है.
बिना इजाजत निकाला था जुलूस
दरअसल, राम नवमी के मौके पर इस साल दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में तनाव पैदा हो गया था. दिल्ली पुलिस की तरफ से जुलूस की इजाजत न मिलने के बावजूद हिंदू संगठनों ने भारी संख्या में एकजुट होकर विशाल रैली निकाली थी. हवा में भगवा झंडे लहराते हुए लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. इस दौरान किसी तरह का सांप्रदायिक तनाव न हो, इसीलिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी इलाके में तैनात किया गया था. भारी सुरक्षा बल के पहरे में राम नवमी जुलूस को निकाला गया. दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान शांति बनाए रखने में कामयाब रहे थे. लेकिन बाद में दूसरे इलाकों में ध्वज का अपमान करने जैसी घटनाएं सामने आईं जिन पर अब पुलिस ने कार्रवाई की है.
पिछले साल इसी दिन हुई थी हिंसा
बताते चलें कि करीब 1 साल पहले यानी 16 अप्रैल 2022 को भी देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी. दो समूहों के बीच हुई इस झड़प में 8 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक को चोटें आई थीं. इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसीलिए दिल्ली पुलिस की तरफ से इस साल राम नवमी के जुलूस को इजाजत नहीं दी गई थी. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने रामजान पर पार्क में नमाज अदा करने की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया था. लेकिन दोनों की समुदाय की तरफ से शांति पूर्वक कार्य करने की बात कही गई थी. इसीलिए पुलिस ने एहतियातन पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था और दिल्ली में शांति व्यवस्था बरकरार रखने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें:-
Delhi News: दिल्ली में पलटी सवारियों से भरी बस, दो घायल, मौके पर पहुंची पुलिस