Delhi News: जी20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और कई स्कूलों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक स्लोगन लिखे जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से दिल्ली पुलिस हरकत में आई गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक तरफ मामले की जांच शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ पुलिस ने जहां-जहां खालिस्तानी और एसजेएफ के समर्थन में नारे लगाए हैं, उसे मिटा दिया गया है. 


दिल्ली पुलिस द्वारा महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे हटाए जाने के वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर किसी ने लिख दिया है कि 'खालिस्तान भारत का हिस्सा है और पीएम मोदी के खिलाफ है।' सुरक्षा की लिहाज से चिंता की बात यह है कि जी20 सम्मेलन से ठीक पहले इस घटना की वजह से दिल्ली पुलिस सकते में है. 


पुलिस की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल


इस तरह की घटना दिल्ली पुलिस की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल उठाने जैसा है. हालांकि, दिल्ली पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं सुरक्षा से जुड़ी अन्य खुफिया एजेंसियां जैसे आईबी, रॉ, सीबीआई आदि हरकत में आ गई हैं. दिल्ली पुलिस ने जिला पुलिसों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. ताकि इस तरह की हरकत कोई दोबारा न कर सके.  


यहां पर लिखे में मिले स्लोगन


देश की राजधानी दिल्ली के जिन मेट्रो स्टेशनों के दीवारों पर स्लोगन लिखे गए हैं, उनमें शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन, मादीपुर, पश्चिम विहार, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, उद्योग विहार महाराज सूरजमल स्टेडियम के नाम शामिल हैं. राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई और पंजाबी बाग की दीवारों पर भी इस तरह के स्लोगन लिखे मिले हैं। बता दें कि दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के दौरान जी20 समिट होना है. इस सम्मेलन 20 देशों के राष्ट्र प्रमुख और कई डेलिगेशन शामिल होंगे. 


यह भी पढ़ें: President Rule in Punjab: 'राष्ट्रपति शासन की धमकी मत दो...' पंजाब गर्वनर से संजय सिंह बोले- 'राजभवन को राजाभवन मत बनाओ'