Delhi Crime News: विदेश में बसने की चाह में नौकर ने दिया इस वारदात को अंजाम, पुलिस पीछे पड़ी तो हुआ सनसनीखेज साजिश का खुलासा
Crime News: जहांगीरपुरी थाना पुलिस की पूछताछ करने पर पता चला कि नौकर मनीष मॉरीशस में बसना चाहता था. इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उसे ढेर सारे पैसों की जरूरत थी.
Delhi Crime Latest News: दिल्ली में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर अगर आपके घर या ऑफिस में नौकर हैं तो उसपर आप विश्वास करना छोड़ देंगे. ऐसा इसलिए कि सालों से विश्वासपात्र बना नौकर जो अपने मालिक के हर एक्टिविटी की पूरी जानकारी से रूबरू था, उसी को मौका देख अपने दोस्त के साथ मिलकर निशाना बना लिया और कैश और बाइक लेकर फरार हो गया. इसकी जानकारी जहांगीरपुरी थाना पुलिस (Jahangirpuri Police Station) को एक कारोबारी को चाकू मार कर उससे कैश लूटने की सनसनीखेज वारदात के बाद मिली. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद खुलासा करते हुए लूट के आरोपी नौकर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, मनीष और सतनाम के रूप में हुई है. इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू, बैग सहित लूटी गई रकम का कुछ हिस्सा और चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. जहांगीरपुरी थाना पुलिस को इस घटना की सूचना अस्पताल से मिली थी.
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 और 19 मार्च की रात 11 बजकर 58 मिनट पर जहांगीरपुरी पुलिस को अस्पताल से एक सूचना मिली. अस्पताल से पुलिस को बताया गया कि रोहिणी सेक्टर-9ए रोहिणी के रहने वाले राजेश अग्रवाल को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है. उनके बाएं हाथ में चोट लगी है. इसकी सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची.
कारोबारी से 8 लाख कैश की लूट
घायल कारोबारी राजेश अग्रवाल ने थाना पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह कश्मीरी गेट स्थित लोथियान रोड पर ऑटो के पुजों की दुकान चलाते हैं. अपनी दुकान बंद कर वो अपने एम्प्लॉई मनीष के साथ एक्सयूवी 500 से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर उन्होंने मुकरबा चौक फ्लाईओवर पर अपनी गाड़ी रोकी और मनीष को उतारा. तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति उनके एक्सयूवी में बाईं ओर के पीछे के गेट से घुस गया और उनके बैग को लूटने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर उसने उनके बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से पर चाकू से हमला कर दिया और 8 लाख 80 हजार रुपए कुछ दस्तावेज, दवा, आधार कार्ड, हेल्थ कार्ड आदि सामान वाला बैग लेकर फरार हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच के दौरान कारोबारी के एम्प्लॉयी पर पुलिस को शक हुआ.
ऐसे हुआ खुलासा
एसीपी तिलक चंद बिष्ट की देखरेख में एसएचओ अरुण चौहान के नेतृत्व में एसआई भूपेश, हेड कांस्टेबल नित्यानंद और दिनेश की टीम को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम ने वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. कई संदिग्धों को पकड़कर गहन पूछताछ करके आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की. मगर कुछ हाथ नहीं लगा. जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित कारोबारी के एम्प्लोयी मनीष पर शक हुआ. जिस पर पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली और उसकी निगरानी की. इस दौरान उसके दोस्तों के बारे में भी जानकारी हासिल की गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मनीष कारोबारी के पास तीन साल से बीस हजार रुपए की सैलरी पर नौकरी कर रहा था. उसे कारोबारी राजेश के कैश आदि के बारे में पूरी जानकारी थी. जिस पर पुलिस ने मनीष के दोस्त सतनाम को दबोच लिया.
मॉरीशस में बसने के लिए बनाई लूट की योजना
थाना पुलिस की पूछताछ में खुलासे के बाद मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी निशानदेही पर लूट की रकम में से एक लाख 79 हजार रुपए और चमड़े का बैग, बाइक व चाकू बरामद हुआ. पूछताछ करने पर पता चला कि मनीष मॉरीशस में बसना चाहता था. इसके लिए उसे ढेर सारे पैसों की जरूरत थी. चूंकि, मनीष को कारोबारी के बारे में पूरी जानकारी थी, इसलिए उसने उसको ही टारगेट करने का सोचा. इसके लिए उसने अपने दोस्त सतनाम जिसके घर मे वो चार साल से किराए पर रह रहा था उसके साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. इसके लिए उन्होंने प्रशांत विहार से वारदात वाले दिन ही जब्त बाइक चोरी की थी.