Bulli Bai App Case: ‘बुली बाई’ ऐप मामले में बड़ी सफलता, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम से मुख्य साजिशकर्ता को पकड़ा
Bulli Bai App Case: ‘बुली बाई’ ऐप मामले में दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ स्पेशल सेल ने असम से मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नीरज बिश्नोई ने ही ऐप बनाया था.
Bulli Bai App Case: ‘बुली बाई’ ऐप मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. अब दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ (IFSO) स्पेशल सेल ने असम से मुख्य साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. आईएफएसओ टीम ने बताया है कि आरोपी असम के जोरहाट के दिगंबर इलाके का रहने वाला है. वह वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में बीटेक का छात्र है.
असम से मुख्य साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई की हुई है गिरफ्तारी
वहीं दिल्ली डीसीपी (साइबर सेल) केपीएस मल्होत्रा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने आरोपी नीरज बिश्नोई को असम से गिरफ्तार किया गया है, ये "बुली बाई" का मुख्य साजिशकर्ता, क्रिएटर और ऐप का मेन ट्विटर अकाउंट होल्डर है. टीम दोपहर 3.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि शिकायत दिल्ली की एक पत्रकार ने दर्ज कराई थी, जो उन 100 से अधिक महिलाओं में शामिल थी, जिनकी तस्वीरों का दुरुपयोग किया गया था.
'बुली बाई' ऐप मामले में दिल्ली पुलिस की IFSO स्पेशल सेल ने असम से मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ़्तार किया। pic.twitter.com/sDkAlg1HEu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2022
मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई ने github से बुल्ली बाई ऐप बनाया था
वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई ने github से बुल्ली बाई ऐप बनाया था और वही मुख्य साजिशकर्ता है. उसी ने ट्विटर पर भी बुल्ली बाई को अपलोड किया था. पुलिस ने बताया कि मुख्य. आरोपी नीरज बिश्नोई करीब 21 साल है. दिल्ली पुलिस असम से लेकर इसे दिल्ली पहुंच रही है. दोपहर 3.30 बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच जाएगी.
IFSO यूनिट 1 जनवरी से मामले की जांच कर रही थी.
महिला पत्रकार की शिकायत पर मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑप्स (IFSO) यूनिट 1 जनवरी से मामले की जांच कर रही थी. वहीं पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ऐप के क्रिएटर को को ट्रैक करने में सफलता मिलने के बाद बुधवार सुबह ही मामले को आधिकारिक तौर पर आईएफएसओ यूनिट को स्थानांतरित कर दिया था.ऑपरेशन का नेतृत्व करने के लिए डीसीपी मल्होत्रा के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया जिसके कारण ऐप क्रिएटर की गिरफ्तारी हुई. दिल्ली पुलिस गुरुवार शाम को ऑपरेशन की जानकारी देगी.
ये भी पढ़ें