स्पेशल ड्राइव में पकड़े गए दो बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में करते थे ये काम
Delhi News: सफदरजंग एनक्लेव पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो 2012 से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है
Delhi Police: सफदरजंग एनक्लेव पुलिस ने हाल ही में एक स्पेशल ड्राइव के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनकी पहचान की है. ये दोनों अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और इन्हें FRRO के जरिए से बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान, लियाकत, जो बांग्लादेश के बागेराघाट जिले के कालाकबाड़ी पोस्ट, मोरलोगंज का निवासी है और नसरीन, लियाकत की पत्नी के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को सफदरजंग एनक्लेव पुलिस ने श्मशान घाट रोड, ग्रीन पार्क पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध रूप से घूमते हुए लियाकत और नसरीन को रोका गया. उनके दस्तावेज़ों की जांच की गई, लेकिन कोई वैध पहचान पत्र या वीजा नहीं मिला. पूछताछ के दौरान उन्होंने कुबूल किया कि वो 2012 से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे.
लियाकत और नसरीन ने बताया कि वो 2012 से पहले जंगल के रास्ते बांग्लादेश से भारत आए थे. यहां वो दिल्ली के अलग अलग इलाकों में रह रहे थे और कूड़ा, स्क्रैप का काम करते थे. हाल ही में वो सीलमपुर और गांधी नगर इलाके रहे थे.
दिल्ली पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और FRRO के जरिए इन्हें बांग्लादेश भेज दिया. पुलिस का कहना है कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.
बता दें कि दिल्ली पुलिस अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चला रही है. जगह-जगह अभियान चलाकर पुलिस उनके दस्वावेज की जांच कर रही है. उचित दस्तावेज नहीं मिलने के मामले में उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में घने कोहरा का ऑरेंज अलर्ट जारी, 400 से अधिक फ्लाइट्स हुईं लेट