Delhi News: हाई कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा- सीएम केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ मामले में आठ गिरफ्तार, जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यहां उच्च न्यायालय (High Court) को बताया कि उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कथित हमले पर स्वत: संज्ञान लिया और प्राथमिकी दर्ज की है.
Delhi High Court: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार को यहां उच्च न्यायालय (High Court) को बताया कि उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर कथित हमले पर स्वत: संज्ञान लिया और प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर केजरीवाल की टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके आवास के बाहर कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी.
दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा कि चिंताओं के समाधान के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री के आवास के साथ ही मुख्य सड़कों के आसपास लगे कैमरों से सीसीटीवी फुटेज समेत सभी सबूत संरक्षित किए जाएंगे.
Delhi: सावधान! अब बिना ओटीपी शेयर किए भी लिंक भेजकर अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं साइबर ठग
आठ लोगों को किया गया है गिरफ्तार
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच चल रही है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज की याचिका पर सुनवाई कर रही, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने दिल्ली पुलिस को जांच के बारे में स्थिति रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सौंपने का वक्त दिया. भारद्वाज ने वकील भारत गुप्ता की ओर से दायर की याचिका में विशेष जांच दल से कथित हमले की जांच के कराने का अनुरोध किया और दलील दी कि ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली पुलिस की ''गुपचुप मिलीभगत'' से तोड़फोड़ की गयी.
यह भी पढ़ें-
Delhi: 1 अप्रैल से बदल गए है टैक्स से जुड़े ये नियम, जानिए- आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर