Delhi News: सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, दुकानदार कर रहे हैं विरोध
Sarojini Nagar Market: प्रशासन ने क्रिसमस डे के दिन सरोजनी नगर मार्केट में जमा भारी भीड़ के बाद अब ऑड इवेन के तर्ज पर दुकानें खोलने का फैसला किया है. प्रशासन के फैसले का विरोध सभी दुकानदार कर रहे हैं.
![Delhi News: सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, दुकानदार कर रहे हैं विरोध Delhi Police Sarojini Nagar Market Open on Odd Even NDMC ANN Delhi News: सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, दुकानदार कर रहे हैं विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/e75478d068be48f32b899596e73ede9a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDMC News: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले और मार्केट में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. प्रशासन ने सरोजनी नगर मार्केट में शनिवार और रविवार को ऑड इवेन के तर्ज पर दुकानें का फैसला किया. जिस फैसले को लेकर मार्केट के दुकानदारों के अंदर खासी नाराजगी है. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन वह अपने दुकानों में करा सकते हैं. लेकिन मार्केट में जो भीड़ आ रही है इसको रोकने का काम प्रशासन का है. प्रशासन अपनी विफलता को छुपाने के लिए मार्केट के दुकानदारों को परेशान कर रहा है.
दुकानदार खफा
दिल्ली में भीड़ को देखते हुए प्रशासन के तरफ से सरोजिनी नगर मार्केट में ऑड इवेन लगा दिया गया है. इस फैसले से स्थानीय दुकानदार बेहद नाराज है. उनका कहना है कि लगभग आधी रात को उनके पास यह मैसेज आया कि दुकानदारों से मीटिंग करने के बाद मार्केट में ऑड इवेन लगा दिया गया है. जबकि प्रशासन के तरफ से मार्केट के एसोसिएशन के साथ कोई मीटिंग ही नहीं हुई. मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन के प्रसिडेंट अशोक रंधावा ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है की मार्केट में जो इतनी भीड़ आ रही है इसको रोकने का काम प्रशासन का है. प्रशासन भीड़ को रोकने में नाकाम हो रहा है जिसके कारण अपनी विफलता को छिपाने के लिए मार्केट में ऑड इवेन लगाकर दुकानदारों को परेशान कर रहा है. 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे के दिन सरोजनी नगर मार्केट में ऑड इवेन लगा दिया गया. लेकिन इसके बावजूद मार्केट में कहीं से भी भीड़ कम होती दिखाई नहीं दे रही है. लिहाजा दुकानदारों का दर्द इसी बात को लेकर है की दुकानों को ऑड इवेन तो कर दिया लेकिन इस भीड़ को काबू कैसे करेंगे.
कम नहीं हुई भीड़
सरोजिनी नगर मार्केट में बीते कुछ दिनों से भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच रही थी. यहां के बनाए गए वीडियो हर तरफ वायरल हो रहे थे. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के तरफ से इस मार्केट में ऑड इवेन लगाने का फैसला लिया गया. लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट के तरफ से आदेश दिया गया. जिसके बाद से एनडीएमसी, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के लोग रातों रात मुस्तैद हो गए. 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे के दिन दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों पूरे मार्केट में लगातार गश्त करते हुए नजर आए. प्रेसिडेंट अशोक ने बताया कि एनडीएमसी के लोग अवैध रेहड़ी पटरी दुकानदारों के सामान को भारी मात्रा में जप्त करते नजर आए. तो वहीं सिविल डिफेंस के जवान काफी संख्या में तैनात किए गए हैं. ताकि बगैर मास्क के कोई घूमता नजर ना आए. लेकिन सच्चाई इससे थोड़ी अलग है. सरोजिनी नगर में भीड़ को देखते हुए प्रशासन के तरफ से बेहद सख्त कदम तो उठा लिए गए. लेकिन मार्केट में जो भीड़ है वह कहीं से भी कम नजर नहीं आ रही.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: ओमिक्रोन संकट के बीच नौ दिनों से जारी है डॉक्टरों की हड़ताल, फोर्डा ने कहा- मांगें पूरी नहीं हुईं तो देंगे सामूहिक इस्तीफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)