Delhi Crime News: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक 30 वर्षीय महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी. ने बताया कि सात अप्रैल को सहायक उप निरीक्षक और कांस्टेबल धरम राज ड्यूटी पर थे, तभी पीसीआर पर कॉल आई कि एक महिला ने आत्महत्या की धमकी दी है.


पुलिस ने कहा कि जब टीम मौके पर पहुंची, तो उसने महिला को एक कमरे के अंदर बंद पाया. जो कथित तौर पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी. घटना के समय उसका पति दफ्तर में था. पुलिस उपायुक्त ने कहा हमारे कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा और उसे आत्महत्या करने से रोक दिया व समय रहते उसकी जान बचा ली.


पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस ने बताया महिला कर्मचारी उस महिला को थाने लेकर आईं और उसकी काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग के दौरान महिला ने खुलासा किया कि उसके व पति के बीच बात नहीं होती और वह उससे अलग रहता है. अधिकारी ने कहा कि महिला ने पुलिस को बताया कि वह गंभीर अवसाद से पीड़ित है. उन्होंने कहा उसके पति को भी बुलाया गया था, दोनों की एक साथ काउंसलिंग की गई.


JNU में नॉनवेज को लेकर विवाद, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, ABVP ने कही ये बात


इस घटना को लेकर पलिस की मानें तो जब महिला आत्महत्या कर रही थी उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. इस घटना के समय पर उसका पति अपने ऑफिस में था. बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति के बीच बात नहीं हो रही थी और वह उससे अलग रह रही थी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह गंभीर अवसाद से पीड़ित है. डीसीपी ने उसके पति को भी बुलाया है और दोनों की एक साथ काउंसलिंग की गई. 


Noida News: सुपरटेक ट्विन टॉवर का किया गया ट्रायल ब्लास्ट, एक हफ्ते में सामने आएगी रिपोर्ट