Delhi News: दिल्ली पुलिस ने खुदकुशी की कोशिश को नाकाम कर दिया. 15 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर पढ़ाई के तनाव की वजह से यमुना नदी में छलांग लगा दी थी. पुलिस की टीम ने लड़की को डूबने से बचा लिया. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार को हुई.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया कि रूप नगर थाने को महिला ने बेटी के लापता होने की सूचना दी. लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी को घर पर अकेली छोड़कर परिवार के बाकी लोग बाहर गए हुए थे.
शैक्षणिक प्रदर्शन पर बातचीत के बाद मां को चिंता हुई कि बेटी कोई बड़ा कदम उठा सकती है. इसलिए उसने बेटे को बहन की खबर लेने के लिए कहा. बंथिया ने बताया कि घर लौटने पर बेटे ने देखा कि बहन ने सुसाइड नोट छोड़ा है.
एसीपी विनीता त्यागी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सिग्नेचर ब्रिज तथा 'वजीराबाद ओल्ड ब्रिज' इलाकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ की. तलाशी अभियान में 'मेट्रो साइट गार्ड' की भी मदद ली गई.
यमुना में छलांग लगाने वाली लड़की को पुलिस ने बचाया
बंथिया ने बताया, 'तलाशी के दौरान लड़की को यमुना नदी में कूदते हुए देखा गया. एक गार्ड और तैराक बृजेश कुमार ने यमुना नदी में छलांग लगाकर लड़की को डूबने से बचा लिया. नदी से निकालकर लड़की की फौरन पुलिस टीम ने काउंसलिंग की. कानूनी कार्रवाई पूरी कर लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया. पुलिस की बिना देरी किए उठाए गए कदम से लड़की की खुदकुशी का प्रयास विफल हो गया. लोग दिल्ली पुलिस की जमकर सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को बताया महिला विरोधी, प्रियंका गांधी पर टिप्पणी को लेकर किया पलटवार