Delhi Crime News: दिल्ली में चाय की एक दुकान के मालिक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कथित रूप से इसलिए की गई थी क्योंकि उन्होंने अपने परिचित शख्स को शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान 44 वर्षीय जोहन केवत के तौर पर हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मृतक की शिनाख्त ‘चिल्लर बाबा’ के तौर पर की गई है जिनकी यहां निगमबोध घाट पर चाय की दुकान थी.


पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपने पैसे बुजुर्ग के पास रखवाता था. पुलिस ने बताया कि घटना 13 और 14 अक्टूबर की दरमियानी रात में हुई है जब आरोपी ने ‘चिल्लर बाबा’ से अपने पैसे मांगे ताकि वह शराब खरीद सके, लेकिन बुजुर्ग ने उसे पैसे देने से मना कर दिया और उसे कथित रूप से अपशब्द कहे.


Delhi News: पिता से पैसे वसूलने के लिए गढ़ी अपहरण की फर्जी कहानी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा


302 के तहत दर्ज हुआ मामला
पुलिस के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति पर आरोपी ने डंडे से प्रहार किया और बुजुर्ग की मौत होने के बाद मौके से भाग गया. उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कालसी ने बताया कि 14 अक्टूबर को पुलिस को फोन कर सूचित किया गया कि यमुना के तट पर पहाड़ी घाट के पास एक शव पड़ा है. उन्होंने बताया कि शव के सिर पर चोट के निशान थे.


डीसीपी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया और निगमबोध घाट पर लगे 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद केवत को पकड़ लिया गया. डीसीपी के मुताबिक, उसने पुलिस को बताया कि वह आठ साल से बुजुर्ग को जानता था और उनका बहुत करीबी था और वह उनके पास अपने पैसे रखवाता था.