Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind zkejriwal) की ईडी की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली (Delhi) की राजनीति में भूचाल की स्थिति है. आम आदमी पार्टी का ईडी (ED) के इस एक्शन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पिछले तीन दिनों से जारी है. इस बीच चौंकाने वाली खबर यह है ​कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर को चारों तरफ से सील कर दिया है. आप (AAP) सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को संवैधानिक सिद्धांतों के खिलाफ बताया है.


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार मंत्री आतिशी और उन्हें आम आदमी पार्टी दफ्तर जाने से रोका. राउज ऐवेन्यू कोर्ट से आम आदमी पार्टी जाने वाले रास्ते पर हम लोगों को अंदर जाने से रोका. आम आदमी पार्टी कार्यालय को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राष्ट्रीय पार्टी कार्यालय तक पहुंच कैसे रोकी जा सकती है? 


क्शन संविधान से मिले समान अवसर के खिलाफ


यह भारतीय संविधान में दिए गए 'समान अवसर' के वादे के खिलाफ है। हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने के लिए समय मांग रहे हैं. चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे. केंद्र सरकार ने आईटीओ स्थित आप के मुख्य कार्यालय तक पहुंचने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. खास बात तो यह है कि दिल्ली पुलिस ने यह एक्शन आदर्श आचार संहिता के तहत लिया है.  


गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पिछले तीन दिनों से सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के खिलाफ दिल्ली सहित देश कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी सहित काफी  संख्या में आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था.


दिल्ली पुलिस: हमने सील नहीं किया AAP का दफ्तर


आम आदमी पार्टी कार्यालय को सील करने को लेकर मचे बवाल के बीच दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि आप पार्टी का कोई आफिस सील नहीं किया गया है. क्योंकि उस इलाके में धारा 144 लगी है. लिहाजा, जो इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. पुलिस का कहना है कि आप वर्कर्स और नेताओं द्वारा लगातार धारा 144 का उलंघन किया जा रहा है, इसीलिए पुलिस को वहां बेरिकेट्स लगाकर चेकिंग करनी पड़ रही है.


JNU Election 2024: JNU में सालों बाद रिकॉर्ड तोड़ 73 फीसदी मतदान, 111 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद