Delhi News: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच सरकार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील भी कर रही है. कोरोना नियमों की अनदेखी करने पर सरकार सख्त एक्शन भी ले रही है. चाहे वो मास्क नहीं लगाने पर चालान काटना हो या कोविड नियमों का उल्लंघन करना हो, इन सभी मामलों में एक्शन लिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर इलाके में एक शराब की दुकान को कोविड नियमों का पालन नहीं करने की वजह से सील कर दिया. हौज खास एसडीएम ने दुकान को सील करने के आदेश जारी किए. 


उड़ाई जा रही थी कोरोना नियमों की धज्जियां


ऐसा ही एक मामला दिल्ली के मालवीय नगर से सामने आया है, जहां D73 के एक शराब की दुकान पर कोरोना नियमों का उल्लंघन पाया गया. जिसपर एक्शन लेते हुए उस शराब की दुकान को सील कर दिया गया. हौज खास के एडीएम ने इस दुकान को सील किया, एडीएम ने ये कार्रवाई ट्विटर पर मिली जानकारी के बाद की. दरअसल ट्विटर पर इस शराब की दुकान को लेकर एक ट्वीट किया गया था, जिसमें दिखाया गया कि किस तरह दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई है, लोग बिना सामाजिक दूरी बनाए और कोरोना नियमों अनदेखी करते हुए नजर आ रहे थे जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लिया और इस दुकान को तुरंत सील कर दिया गया.



दो बाजारों को किया बंद


कोरोना नियमों की अनदेखी को लेकर सरकार ने 1 जनवरी को दिल्ली में ने दो बाजारों को भी बंद करने के आदेश दिए थे और आज फिर एक शराब की दुकान को सील किया गया. बता दें दिल्ली में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3194 मामले सामने आए हैं.


इसे भी पढ़ें