Watch: शादी के लहंगे में स्कूटर चलाते हुए युवती ने बनाई रील्स, दिल्ली पुलिस ने ले लिया ये एक्शन
Delhi : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ी के नंबर से युवती के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और जांच में यह भी पाया गया कि हेलमेट न लगाने के अलावा युवती के पास लाइसेंस भी नहीं था.
Delhi News: सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स पाने का जुनून लोगों के सिर पर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि वो अपनी जान पर खेलने से भी नहीं चूक रहे हैं. लोग बिना सेफ्टी उपकरणों के सड़कों पर रील बनाते हैं, कई मामलों में वे गंभीर हादसों के शिकार भी हो जाते हैं. फर्राटा भरते स्कूटर चलाती एक युवती का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके का है. वीडियो में एक युवती शादी की पारंपरिक वेशभूषा पहने बिना हेलमेट के दिल्ली की सड़कों पर फर्राटेदार स्कूटर चलाती दिखाई दे रही है. वीडियो सामने आने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते स्कूटर का चालान कर युवती के घर भेज दिया
दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन
दरअसल राजधानी के कीर्ति नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें विवाह की पारंपरिक वेशभूषा में एक युवती बिना हेलमेट लगाए स्कूटर चलाती नजर आ रही है. इस वीडियो में फिल्मी गाने भी बज रहे हैं. सूचना प्राप्त होने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ी के नंबर से युवती के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और जांच में यह भी पाया गया कि हेलमेट न लगाने के अलावा युवती के पास लाइसेंस भी नहीं हैं. इसलिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के अपराध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा 6000 रुपए का चालान वाहन मालिक के पते पर भेजा गया.
वीडियो शेयर कर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस वीडियो को ट्वीट कर लोगों से यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए इस तरह के वीडियो न बनाने की सलाह दी है और सावधानी के साथ गाड़ी चलाने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि सड़कों पर इस तरह की रील बनाना बेवकूफी है.