Guddu Muslim Update: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के राइट हैंड माने जाने वाले और प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी शूटर गुड्डू मुस्लिम अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के रडार पर आ गया है. स्पेशल सेल ने उसे एक मामले में जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है. बता दें कि, हथियार सप्लायर अवतार सिंह से पूछताछ में उसका नाम सामने आया था. मिसी जानकारी के अनुसार, आर्म्स सप्लायर अवतार सिंह ने पूछताछ के दौरान स्पेशल सेल को बताया कि उसने गुड्डू मुस्लिम को हथियार मुहैया कराए थे. इनका इस्तेमाल प्रयागराज में हुए उमेश पाल मर्डर केस में किया गया था.
वहीं स्पेशल सेल की एक टीम ने प्रयागराज जाकर गुड्डू मुस्लिम के घर की दीवार पर समन नोटिस चस्पा कर दिया. जानकारी के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम को स्पेशल सेल में उसके खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. बता दें कि, गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है और उमेश पाल हत्याकांड के दौरान उसे सड़क पर बम फेंकते देखा गया था. फिलहाल, गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज हत्याकांड के बाद से लापता है.
यूपी ATS को भी गुड्डू की तलाश
फरारी के दौरान गुड्डू की लोकेशन 7 राज्यों में देखी गई. इसमें उत्तर प्रदेश का मेरठ, दिल्ली ISBT, राजस्थान के उदयपुर और जयपुर, बिहार का भागलपुर, पश्चिम बंगाल का राय गंज और ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर शामिल हैं. माना जा रहा है कि वह अभी भी इन्हीं में से किसी जगह पर हो सकता है. इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम के पैतृक गांव में लगे नोटिस की एक एफआईआर कॉपी सामने आई है. इसके साथ ही यूपी एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन ओडिशा की मिली थी. उसकी लास्ट लोकेशन ओडिशा-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर सोहेला में थी.