Delhi Traffic Police: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) इन दिनों लोगों को दुर्घटना से बचने के लिए लगातार सोशल मीडिया के जरिए जागरुक कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर टीम इंडिया (Team India) की स्टार ऑलराउंडर दिप्ती शर्मा (Dipti Sharma) का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने ट्रैफिक को लेकर एक खास संदेश दिया है. बता दें कि ये वीडियो भारत (India) और इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए एक मैच का है. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 16 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया.
दिल्ली पुलिस ने शेयर किया दिप्ती शर्मा की वीडियो
वहीं मैच जीतने के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा हुई दिप्ती शर्मा के मांकड़िंग आउट की. दरअसल इस मैच में चार्ली डीन और फ्रेया डेविस (नाबाद 10) ने 10वें विकेट के लिए 35 रन जोड़कर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें जगा दी थी. लेकिन दीप्ति ने समझदारी दिखाते हुए अपनी ही गेंद पर चार्ली डीन को रन आउट कर दिया था. दीप्ति के इसी वीडियो को अब ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कैप्शन में लिखा कि, 'ड्राइविंग के वक्त सावधानी क्यों जरूरी है.. #RoadSafety #Mankading #INDvsENG #ENGvsIND'
नियम उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई
मालूम हो कि दिल्ली में गलत ड्राइविंग के वजह से हर रोज सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है. हाल ही में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर सो रहे कुछ लोगों को कुचल दिया था. इस भीषण हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी.इसी के चलते इन दिनों ट्रैफिक पुलिस लापरवाही करने वाले लोगों पर सख्ती बरत रही है. इसके साथ ही ऐसे लोगों पर लगातार कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.
Delhi News: दिल्ली फिर हुई शर्मसार, 10 साल के बच्चे के साथ हुआ रेप, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती