केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक करोड़पति थानेदार को ₹50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मैदान गढ़ी पुलिस स्टेशन में तैनात यह सब इंस्पेक्टर जमानत दिलाने के बदले ₹5 लाख की रिश्वत मांग रहा था. गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद हुई है. उसके ठिकानों पर छापेमारी जारी है. गिरफ्तार थानेदार को आज दिल्ली की विशेष अदालत के सामने पेश किया जायेगा.


सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक एक शख्स ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत दी थी जिसमें उसने कहा था कि उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस के मैदान गढ़ी थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में कोर्ट के अंदर उसकी जमानत याचिका का विरोध ना करने के बदले मैदान गढ़ी थाने के सब इंस्पेक्टर भोजराज सिंह उससे 5 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की. इस बाबत दो लाख रुपए पहले देने को कहा गया.


आरोप के मुताबिक यह धमकी दी गई कि यदि शिकायतकर्ता पैसे नहीं देगा तो उसकी जमानत याचिका का वह कोर्ट के सामने जमकर विरोध करेगा. सीबीआई ने शिकायत की के आधार पर आरंभिक तथ्यों की जांच की और जब जांच के दौरान तथ्य मिले तो जाल बिछाकर ₹50 हजार की रिश्वत ले रहे थानेदार भोजराज सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक दिलचस्प बात यह है कि छापेमारी के फौरन बाद जब थानेदार की गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 5 लाख 45 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद हुई.


इसके अलावे उसके घर की तलाशी के दौरान 1करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई. सीबीआई ने अब तक एक करोड़ 12 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी तथा अनेक दस्तावेज बरामद किए हैं .थानेदार के अन्य ठिकानों पर छापेमारी का दौर अभी जारी है. गिरफ्तार थानेदार को आज दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत के सामने इस किया जाएगा. मामले की जांच जारी है.


दिल्ली सरकार ने HC को बताया- किशोरों के खिलाफ छोटे अपराधों के 898 मामलों को बंद किया गया


Delhi Ration Doorstep Delivery: दिल्ली सरकार की राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को लेकर अब केंद्र ने उठाया ये कदम