Delhi के बुराड़ी में ATM चोर को पकड़ने के लिए नाले में कूद गए SHO, घायल होने के बाद भी कर लिया अरेस्ट
Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी में एटीएम लुटने की कोशिश करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ ने नाले में कूदकर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एसएचओ घायल भी हो गए.
![Delhi के बुराड़ी में ATM चोर को पकड़ने के लिए नाले में कूद गए SHO, घायल होने के बाद भी कर लिया अरेस्ट Delhi Police SHO Rajendra Prasad jump into drain to catch ATM thief in Burari area Delhi के बुराड़ी में ATM चोर को पकड़ने के लिए नाले में कूद गए SHO, घायल होने के बाद भी कर लिया अरेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/b6f6e967b2f236226fc74f79da4802c31675527985409623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में शनिवार को एक थाना प्रभारी (SHO) ने एटीएम चोर को पकड़ने के लिए नाले में छलांग लगा दी. इस दौरान एसएचओ के घुटने में भी चोट लग गई, लेकिन उन्होंने चोर को दबोच लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान बुराड़ी निवासी 25 वर्षीय अर्जुन उर्फ पंडित के रूप में हुई है.
रात 2 बजे मिली थी सूचना
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार तड़के अर्जुन उत्तरी दिल्ली के प्रधान एनक्लेव में एक एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. आरोपी ने सबसे पहले सीसीटीवी को टेप से ढक दिया और फिर उसे उतार दिया. नवी मुंबई में तैनात एक ई-निगरानी टीम को देर रात लगभग दो बजे एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना मिली और कुछ ही सेकंड में दिल्ली पुलिस के पीसीआर कमान कक्ष को इसकी सूचना दी गई.
'हेलमेट पहले मेरे कार की तरफ...'
उन्होंने बताया कि कमान कक्ष ने उत्तरी जिले के रात्रि जांच अधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी जिन्होंने बाद में एसएचओ राजेंद्र प्रसाद को सतर्क किया. उन्होंने बताया कि रात्रि गश्त पर निकले एसएचओ तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रसाद ने कहा, ‘जब मुझे एटीएम से छेड़छाड़ के बारे में जानकारी मिली तो पर मैं रात्रि गश्त पर था. मैं प्रधान एन्क्लेव में था और एक व्यक्ति को हेलमेट पहने हुए मेरी कार की ओर दौड़ते देखा. उसके हाथ में एक पैकेट भी था.’
साइरन बजने पर कैमरा लेकर भागा
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे रुकने के लिए कहा गया लेकिन वह बचने के लिए एक नाले में कूद गया. पुलिस ने बताया कि प्रसाद ने उस व्यक्ति का पैर पकड़ लिया और अपने चालक की मदद से उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके पास से एक कैमरा बरामद किया. उसने बताया कि सायरन बजने पर अर्जुन कैमरा लेकर एटीएम से भाग गया था. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अर्जुन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:- मंदिर में दिखा अष्टापद कैलाश पर्वत का अद्भुत दृश्य, देखने के लिए भक्तों का लगा तांता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)