Delhi Fire News: दिल्ली पुलिस ने दिखाई बहादुरी, जलते घर से महिला और बच्चे को बचाया, एक शख्स की मौत
Delhi: पुलिस ने कहा कि दुर्भाग्य से प्रमोद कुमार की आग में जलकर मौत हो गई. इस बीच दमकल की सात गाड़ियां और कैट्स एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया.
Tilak Nagar Fire News: पश्चिमी दिल्ली ( West Delhi) के तिलक नगर (Tilak Nagar) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक घर में आग लग गई. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग से प्रभावित घर में फंसी एक महिला और उसके बेटे की जान बचाने के लिए बहादुरी का परिचय दिया, लेकिन उसके पति की आग में झुलसकर मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
अग्निशमन विभाग को मौके पर भेजा गया
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में शनिवार रात करीब 11:17 बजे घटना की सूचना मिली. इसके बाद तत्काल पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और अग्निशमन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी. आग चौथी मंजिल के आवास में लगी थी और परिवार वहीं फंस गया था, लेकिन मकान मालिक प्रमोद कुमार की पत्नी मनप्रीत कौर और उसके डेढ़ साल के बेटे को एसआई मुकेश और हेड कांस्टेबल देशराज ने सूझबूझ से बचा लिया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस ने कहा कि दुर्भाग्य से प्रमोद कुमार की आग में जलकर मौत हो गई. इस बीच दमकल की सात गाड़ियां और कैट्स एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए. कुछ समय बाद उनके द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि केवल ग्राउंड फ्लोर और चौथी मंजिल पर परिवारों का कब्जा है. बता दें कि मृतक प्रमोद बड़ी दुकानों से सामान लेकर छोटे दुकान में बेचने का काम करता था.