DTC Employee Killing: घरवाली और बाहरवाली ने मिलकर की DTC कर्मचारी की हत्या, बेटी समेत तीनों गिरफ्तार
Delhi News: तीनों महिलाओं ने शख्स के मर्डर के लिए एक शार्पशूटर भाड़े पर लिया था और उसे हत्या के लिए 15 लाख रुपए दिए गए थे.

Delhi Crime: डीटीसी के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी, पूर्व पत्नी और बेटी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मृतक की पहली पत्नी गीता (54), उसकी बेटी कोमल (21) और व्यक्ति की दूसरी पत्नी गीता उर्फ नजमा (28) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम के 45 वर्षीय कर्मचारी की 6 जुलाई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी दूसरी पत्नी और नौ साल के बेटे के साथ बाइक पर था. पुलिस ने आगे कहा कि तीन महिलाओं ने शख्स को मारने के लिए एक शूटर भाड़े पर लिया था.
दो-तीन साल से शख्स को मारने की योजना बना रही थीं तीनों महिलाएं
पुलिस ने कहा कि तीनों महिलाएं पिछले दो-तीन सालों से आदमी को मारने की योजनाएं बना रही थीं, तीनों की गिरफ्तारी तब की गई जब पुलिस को नजमा के मोबाइल से शख्स की गाड़ी की डिलीट की हुई नंबर प्लेट की फोटो मिली. शख्स को मारने के लिए महिलाओं ने नजमा के चचेरे भाई इकबाल का सहारा लिया. इकलाब को कॉन्ट्रेक्ट किलर को ढूंढने का काम सौंपा गया. इस पूरी घटना को जिसने अंजाम दिया उसका नाम नय्यूम बताया जा रहा है जोकि एक शार्पशूटर है.
शार्पशूटर को दिये थे 15 लाख रुपए
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नय्यूम को इस हत्या के लिए 15 लाख रुपए दिए गये थे. पुलिस ने बताया कि यह घटना 6 जुलाई की है जब संजीव कुमार घर वापस जा रहे थे, उस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडे ने कहा कि नजमा ने पुलिस को बताया कि उनके पति की गोविंदपुरी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जब उससे गोली लगने के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह इसको लेकर कुछ नहीं जानती.
कड़ाई से पूछने पर नजमा ने पुलिस को बताया कि उसके पति का डीटीसी के एक अन्य कर्मचारी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसने उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी. जब डीटीसी के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस का शक नजमा पर ही गहरा गया और उन्होंने उसका मोबाइल जब्त कर लिया. जब नजमा के फोन से पुलिस को उसके पति की बाइक की नंबर प्लेट की डिलीट की हुई फोटो मिली तो पुलिस ने नजमा से दोबारा पूछताछ की.
इसलिए बनाया पति को मारने का प्लान
5 जुलाई को नजमा ने अपने पति की बाइक की नंबर प्लेट की फोटो खींची थी और उसी दिन उसे डिलीट कर दिया था. जब उससे गहराई से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. नजमा ने कहा कि कुमार ने दो शादियां की थीं और उसकी पहली पत्नी तीन बच्चों के साथ दक्षिणपुरी में रहती थी. नजमा को दो-तीन साल पहले उसकी पहली पत्नी और बच्चों के बारे में पता चल गया और उसने उनसे संपर्क किया. नजमा ने बताया कि उसका पति गाली-गलौज करता था और उसे अक्सर मारता-पीटता था. वह अपने फोन को अपने पड़ोसियों के घर छिपा देती थी. तीनों महिलाओं को शिकायत थी की कुमार ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया है, इसके बाद उन्होंने तीनों ने कुमार को एक साथ खत्म करने और उसकी संपत्ति को आपस में बांटने की योजना बनाई.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

